स्वामी आत्मानंद विद्यालय कक्षा पहली से 11वीं तक के परीक्षा परिणाम घोषित, विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सील्ड प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित…..

 

 

लखनपुर ,अमित बारी

लखनपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 5 मई दिन गुरुवार को कक्षा 1 से 11वीं तक के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है।परीक्षा परिणाम की घोषणा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह मौजूद रहे। प्राचार्य संजय वर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व पालकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई। कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य संजय वर्मा ने शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कक्षा पहली से कक्षा ग्यारहवीं तक 378 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया और पूरे विद्यालय में 98% परिणाम रहा। विद्यालय के प्राइमरी के दूसरी कक्षा में ग्राम जुनाडीह के छात्र एलेक्स भगत 95 . 8% मिडिल के कक्षा छठवीं के छात्र निहार रंजन साहू 91.23 % कक्षा नौवीं के अंचल साहू 95% हायर सेकेंडरी कक्षा ग्यारहवीं से शिवानी मिश्रा 86.6% के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी सूरज सिंह व प्राचार्य संजय वर्मा के द्वारा शिल्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा पहली से 11वीं तक के सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। इस दौरान शिक्षक जितेंद्र सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व स्टाफ मौजूद रहे।