राज्य स्तरीय ताईक्वांडो में साधुराम का दबदबा जीते 16 मेडल राहुल अग्रवाल ने सभी को दी बधाई…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर रायपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय ओपन ताईक्वांडो प्रतियोगिता में नगर की अग्रणी शिक्षण संस्थान साधुराम सेवाकुंज के छात्रों ने बाजी मारते हुए 9 गोल्ड मेडल,पांच सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल जीतकर अपना दबदबा कायम किया है। छत्तीसगढ़ ताईक्वांडो संघ द्वारा आयोजित चौथी राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट जूनियर के साथ सीनियर महिला व पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता मठपुरैना रायपुर में हुई। जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से 700 प्रतियोगी खिलाड़ी शामिल हुए। चार वर्गों में आयोजित हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें साधुराम विद्यामंदिर सुरजपुर के नौ छात्रों ने गोल्ड मेडल हासलि किया है, जिन्हें आगामी राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। स्पोर्टस आफिसर संजय सिंह के नेतृत्व में सब जूनियर ग्रुप में अक्षत राज पोर्ते, वरूण सोनवानी व आयुष पैकरा ने गोल्ड तथा अंश राजवाड़े ने सिल्वर, जूनियर ग्रुप में हुपेन्द्र सिंह, चांदनी राजवाड़े ने गोल्ड तथा रीतिका द्विवेदी तथा दीपक सिंह ने सिल्वर मेडल, जूनियर में ही सारिका द्विवेदी व इशान सोनी तथा मुकेश कुमार ने गोल्ड हासिल किया है, जबकि सीनियर वर्ग में आंचल राजवाड़े, आकाश सोनवानी, सोनिया सिंह ने सिल्वर, इन्द्रा कुमारी ने ब्रांज तथा दया बक्सला ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है. बच्चों की इस उपलब्धि से स्कूल के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने सभी को बधाई दी व मुँह मीठा कराते हुए चयनित प्रतियोगियो को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने व प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा व्यक्त की है।