पत्थलगांव के ह्र्दय स्थल इंदिरा चौक के बड़े बड़े गड्डो से हिचकोले खाते हुए छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे पत्थलगांव मे करेंगे प्रथम आगमन….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के ह्र्दय स्थल इंदिरा चौक के बड़े बड़े गड्डो से हिचकोले खाते हुए छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे पत्थलगांव मे करेंगे प्रथम आगमन


पत्थलगांव के विधानसभा स्तरीय भाजपा सम्मेलन में मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव् साय का स्वागत करने जहाँ अनेक तैयारी की जा रही है वही राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के लापरवाह अधिकारीयो के कारण बस स्टैंड के बड़े बड़े गड्डो से हिचकोले खाते हुए निकलेंगे मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को नही लगता डर हमेशा अपनी लापरवाही के लिए है पूरे प्रदेश में मशहूर पत्थलगांव के शहर वासी अच्छी सड़क के सपने वर्षो से देख रही पता नही कब होगा सपना साकार

 

 

बस स्टैंड चौक में निकले हुए लोहे के छड़🖕

आपको बता दे कि बस स्टैंड का इंदिरा चौक पत्थलगांव का ह्रदय स्थल कहलाता है पर यहां की दुर्दशा अपने आप मे पगडंडी रोड जैसा प्रतीत होता है बड़े बड़े छड़ और बड़े बड़े गड्डो से सुशोभित है बस स्टैंड चौक जिस तरफ न ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ही कभी पहुचते है ना ही प्रशासन का कोई अधिकारी ही ध्यान देते है इसी का नतीजा पत्थलगांव के शहर वासी गड्डो से रोज गुजरते है। अब देखना होगा कि जहां मात्र चार से पांच घण्टे ही बचे है मुख्यमंत्री के पत्थलगांव पहुचने पर तो क्या राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारि नींद से जागेंगे या इनको कोई फर्क नही पड़ता के तर्ज में वही पुराना हाल बना रहेगा।