शिवनंदनपुर को नगर पंचायत बनाने से आदिवासियो का छीन जायेगा प्रतिनिधित्व, बल्लू गोयल मेरे आवेदन पर विचार नहीं करने पर छोड़ दूंगा भाजपा मंत्री जी…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर (होस) / जिले में यूं तो छह नगरीय निकाय हैं,,पिछली सरकार ने जिले में ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को जनसंख्या के आधार पर नगर पंचायत बनाने की दिशा में पहल किया था,, जहां सरकार और प्रशासन के माध्यम से नगर पंचायत बनाने प्रोसेस भी शुरु कर दिए गए थे,,ऐसे में शिवनंदनपुर पंचायत के दो बार के निर्वाचित उपाध्यक्ष बीच में रोड़ा बन गए,,और उनको यह बात रास नहीं आई,,और उन्होंने नगर पंचायत नहीं बनाने को लेकर आपत्ति दर्ज, कर राज्यपाल समेत महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को आवदेन देकर बताया की नगर पंचायत बनाने से आदिवासियों का हक मारा जाएगा,, शिवनंदनपुर में हमेशा से आदिवासी सरपंच का कब्ज़ा रहता है,,ऐसे में अगर नगर पंचायत बनता है तो पूंजीपतियों का कब्ज़ा होना स्वाभाविक है,,जिससे आदिवासी वर्ग का यह प्रतिधिनित्व उनसे छीन जायेगा,,ऐसे में बल्लू गोयल ने अपने आवेदन में ग्राम पंचायत को यथावत रखने की बात कही है,, हलाकी इनके इस फ़ैसले से आदिवासी तबका तो हैरान है ही, वहीं पूंजीपति वर्ग जो नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे थे, वह भी चकित है,,