जमीन दलालों और भू-माफियाओं के लिए बनेगा अलग ऑफिस, अब दलालों को आरआई-पटवारी के चक्कर नही लगानें पड़ेंगे….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / जिले में बढ़ते भू माफियाओं और जमीन दलालों की तादात को देखते हुए सरकार ने भू माफिया और जमीन दलालों के लिए एक अलग ऑफिस बनाने की मंजूरी दी है। दरअसल सूरजपुर जिले में भू माफिया व जमीन दलाल इतने सक्रिय हैं कि वह 60 साल पुरानी जमीन के लिए नकली वारिस खड़ा कर अधिकारियों से अपने पक्ष में फैसला करवा लेते हैं। इतना ही नहीं सरकारी जमीन चाहे वह छोटे झाड़ के जंगल ही क्यों ना हो उसे भी बाजार भाव में किसी ना किसी को बेच देते हैं। जिसके बाद चाहे खरीदार परेशान होते रहता है। किसी की जमीन का नामांतरण करवाना हो या रुकवाना हो, डायवर्शन करवाना हो या रुकवाना हो, भूमाफियाओं व जमीन दलालों के लिए यह बाएं हाथ का खेल है। पूरी तरह आरआई, पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारी मेहनत करते हैं।

इन फर्जी कामों के लिए भू माफियाओं और जमीन दलालों को परेशानी ना हो इसलिए यही वजह है कि शासन ने यह तय किया है कि भू- माफियाओं और जमीन दलालों के लिए एक अलग ऑफिस ही खोला जाएगा। इसके लिए भू माफियाओं और जमीन दलालों को अपना पंजीयन कराना पड़ेगा इसके बाद सभी को

अलग-अलग चेंबर बकायदा कंप्यूटर और पासवर्ड के साथ आवंटित किया जाएगा। सभी हल्का के पटवारी और आरआई बकायदा यहां आकर भू माफियाओं और दलालोंके लिए
उनके दिए निर्देशों के अनुसार कार्य करेंगे, ताकि भूमाफिया और जमीन दलालों को कहीं भटकना ना पड़े। शासन के इस निर्णय का भू माफिया और जमीन दलालों ने स्वागत किया है।

(हो स)