सुनील अग्रवाल (बाबी ) बने राष्ट्रीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार-छत्तीसगढ़ के पहले राष्ट्रीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

नई दिल्ली (होस) /  छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के सबसे वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल बाबी को राष्ट्रीय अधिमान्यता मिल गई है। राष्ट्रीय अधिमान्यता प्राप्त व छत्तीसगढ़ के पहले और इकलौते पत्रकार हैं। इस पहले संभाग व राज्यस्तरीय अधिमान्यता कई पत्रकारों को मिल चुकी है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर अधिमान्यता मिलना बड़ी बात है जो वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल को मिली है। सूरजपुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में उन्हें पत्रकारिता के एक ब्रांड के रूप में जाना जाता है। बताया जाता है कि कलम से ज्यादा धार उनकी जबान में है। यही वजह है कि एक ब्रांड के रूप में वह मशहूर हो चुके हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ जनसंपर्क द्वारा अनुशंसा किए गए पत्र को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद सुनील अग्रवाल को राष्ट्रीय अधिमान्यता मिली है। 55 हजार सेलरी के साथ यह सुविधाएं मिलेंगी।

राष्ट्रीय अधिमान्यता प्राप्त होने के बाद वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल को कहीं भी आने-जाने के लिए ट्रेन में सेकंड क्लास एसी और हवाई जहाज में बिजनेस क्लास विथ स्नैक्स की सुविधा होगी। इसके अलावा वह अपना अधिमान्यता वाला कार्ड दिखाकर किसी भी होटल में निशुल्क रुक व भोजन कर सकते हैं। यह सुविधा फाइव स्टार होटल में भी लागू होगी. इसके अलावा सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी कर, पार्किंग, टोल टैक्स, बिजली बिल आदि इनसे नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा इन्हें 55 हजार प्रतिमाह छत्तीसगढ़ सरकार से मानदेय भी मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शंकर नगर में बंगला नम्बर 716 बीसी भी आबंटित किया गया है। इसके अलावा दिल्ली जाने पर उन्हें छत्तीसगढ़ भवन के एसी रूम में रुकने की पात्रता होगी।
(हो स)