भाजपा में जिलाध्यक्ष की कुर्सी गई, राजवाड़े समाज को मिली जिम्मेदारी……

 

शमरोज खान, सूरजपुर

सूरजपुर / प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सूरजपुर के लिहाज़ से एक बड़ी राजनितिक घटनाक्रम देखने को मिल रही हैं,,जहां सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है,,जी हां हम बात कर रहे हैं लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सूरजपुर जिले समेत सरगुजा लोकसभा व कोरिया जिले की जातिगत समीकरण को साधने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने राजवाड़े समाज के बड़े नेता और कांग्रेस के ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े को अपने पाले में लें लिया है,, सूत्र बताते हैं की राजवाड़े बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है,,वहीं इसका इनाम उन्हें भाजपा ने जिलाध्यक्ष बनाकर दिया है,, ऐसे में लोकसभा चुनावों में सामाजिक वोट बैंक को साधा जा सकेगा,, हालाकि इसी समाज से जिले की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी आती है,,अब इन दोनों राजवाड़े समाज के नेताओं के एक साथ हांथ मिलाने से क्षेत्र की राजनीति में एक बड़ा समीकरण देखने को मिलेगा,, तो वहीं वर्तमान में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की जिलाध्यक्षी हांथ से जानें के बाद वह हासिए पर जाते दिख रहे है,,जिससे सूरजपुर में उन्हीं के पार्टी के अंदर जो उनके विरोधी है,, वह भी खुशियां मना रहे,,,
(हो स)