सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पहुंचे वाड्रफनगर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत….

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज पहुंचे वाड्रफनगर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत….
बलरामपुर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी चिंतामणी महराज का बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में प्रथम आगमन हुआ। चिंतामणी महाराज के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ से भेट मुलाकात किया इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। चिंतामणि महाराज ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं पूरे कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं और सब अपने-अपने जगह पर खुद से लगे हुए हैं। पूरे कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है इसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोई चुनौती नहीं है। हम लोग मोदी की गारंटी को लेकर आम जनता तक जा रहे हैं। मोदी की गारंटी के तहत पिछले सरकार का दो वर्ष का बोनस नहीं मिला था सरकार बनते ही दो वर्ष का बोनस मिला फिर अभी जो धान खरीदी हुआ था उसमें अंतर की राशि एक मुस्त मिला। महतारी वंदन योजना के तहत सभी माता बहनों के खाते में एक हजार रुपए दिया गया। इसके साथ-साथ लोकसभा की दृष्टि से देखेंगे तो यहां उद्योग की बहुत आवश्यकता है। लेकिन उद्योग तब आएगा जब आवागमन का साधन होगा। इसके लिए रेलवे का विस्तार होना आवश्यक है सांसद बनने के बाद इसे प्रमुखता से रखेंगे। उड़ान योजना के तहत दरिमा से 32 सीटर हवाई यात्रा शुरू होने वाली है जिसका लाइसेंस मिल गया है। जैसे ही आचार संहिता खत्म होगा हवाई यात्रा प्रारंभ हो जाएगा। उड़ान योजना के तहत जहां से हवाई यात्रा शुरू होती है उसका किराया कम रहता है। आपको याद होगा एक बार मोदी जी बोले थे जो हवाई चप्पल में चलने वाले हैं वे लोग भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। उसकी चिंता मोदी जी किये और अब उड़ान योजना के तहत दरिमा से हवाई हवाई जहाज उड़ेगी।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर