शांति समिति की बैठक: रंगोत्सव होली पर्व को लेकर हुई चर्चा, चौकी प्रभारी श्री खांडे ने कहां- त्यौहार को हर कोई शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ मनाए…

कोरबा/चैतमा :- रंगोत्सव होली पर्व को मद्देनजर रखते हुए पुलिस सहायता केंद्र चैतमा चौकी परिसर में आज गुरुवार को शांति समिति की बैठक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी श्री सी.पी खांडे की अगुवाई में हुई, जिसमे पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। चौकी प्रभारी श्री खांडे ने आम लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की है।

चैतमा चौकी प्रभारी श्री सी.पी खांडे ने आदर्श आचार संहिता की नियमों की जानकारी लोगों को दी और आचार संहिता का उलंघन न हो इसलिए लड़ाई- झगड़ा हुडदंग जैसे छोटी सी छोटी बात से भी पुलिस को अवगत कराने की अपील करते हुए कहां कि ताकि माहौल को खराब होने से समय रहते बचाया जा सके।

इस मौके पर चौकी प्रभारी समेत समस्त स्टाफ एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

✍️रिपोर्टर – साकेत वर्मा /कोरबा