शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते….  

शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते….  
बलरामपुर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय वाड्रफनगर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्रोफेसर के साथ अन्य महाविद्यालय स्टाफ पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किए। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ-साथ खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के आवागमन में होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए बसों में 50 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बालिकाओं का अधिकार होना चाहिए इसके लिए जागरूक होकर आप लोगों को अपना अधिकार प्राप्त करना होगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का जिक्र करते हुए कहा कि आज महाविद्यालय में बड़ी संख्या में बालिकाओं की उपस्थिति देखने को मिल रही है जो प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का परिणाम है वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खेलकूद, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी पहचान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी, देश भक्ति एवं भक्ति भाव से ओतप्रोत शानदार प्रस्तुति दी। महाविद्यालय प्राचार्य सुधीर सिंह के द्वारा महाविद्यालय के विकास को लेकर स्वागत गेट, खेल मैदान, अतिरिक्त कक्ष , महाविद्यालय छात्रावास भवन निर्माण एवं विद्यालय को उच्च शिक्षा के श्रेणी में मान्यता दिलाने के लिए मांग रखी गई। जिस पर विधायक ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृत कराने की बात कही l विधायक ने अपने जीवन काल में किए संघर्षों का जिक्र करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मोटिवेशनल भाषण देकर प्रभावित की।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गोपाल कश्यप, गोरेलाल पटेल, पदमा ओझा, जमुना यादव, सीताराम कुशवाहा, धीरेंद्र द्विवेदी, अब्दुल अंसारी, रामकुमार कुशवाहा, राहुल पटवा के साथ-साथ रानी दुर्गावती महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं शिक्षण स्टाफ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर