बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला स्तरीय विज्ञान उत्सव का हुआ आयोजन….

बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिला स्तरीय विज्ञान उत्सव का हुआ आयोजन..

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद

आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई. कार्यक्रम आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र के वैज्ञानिक आधार को मजबूत करना एवं भविष्य की पीढ़ियों को वैज्ञानिक प्रगति के योगदान में प्रेरित है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एनके देवांगन नोडल अधिकारी रविशंकर श्रीवास विशिष्ट अतिथि भगवती चरण बैरागी प्राचार्य सीएसपी गुप्ता निर्णायक में इंदु मिंज सुवीर रवि दिनेश सिंह श्याम खगेश्वर कश्यप पवन पाटले आयलिन बेक आकांक्षा खुंटे मनीषा सिंह ओमप्रकाश विश्वकर्मा अनंत गुप्ता दशरथ गुप्ता बुद्धेश्वर राम सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

 *बच्चों को प्रमाण-पत्र देकर किया गया सम्मानित*

बलरामपुर के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान उत्सव कार्यक्रम में विज्ञान भाषण विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान नाटक में मिडिल स्कूल हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और कलम वितरण कर उनका हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया गया।

 

 

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर