ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम के अध्यक्षता में हुई बैठक….

 

 

सूरजपुर/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) सागर सिंह भैयाथान तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह सूरजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भैयाथान सागर सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)के अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय पल्स पोलियो अभियान की टास्क फोर्स बैठक आहूत की गई जिसमें समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विश्व पोलियो उन्मूलन के अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस आयोजन 3 मार्च 2024 को 0 वर्ष से लेकर 5 साल के बच्चों को बूथ लेवल में पल्स पोलियो की दो बूंद पोलियो पिलाये जाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस बीच में छुटे हुए बच्चों को 4 मार्च एवं 5 मार्च को घर-घर जाकर पिलाई जाने हेतु निर्देश दिए गए। विकासखंड ओडगी में कुल बूथ 128 केंद्र बनाए गए हैं, सामान्य बूथ 124 बनाए गए हैं। साथ ही साथ शून्य 0 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे 14703 बच्चे है जिन्हें पल्स पोलियो अभियान की दो बूंद ऑरल वायल पिलाई जाएगी । ब्लॉक ओड़गी में एक कंट्रोल रूम सीएससी को बनाया गया है ,बूथ लेवल पर 364 अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी सहित 19 सुपरवाइजर की सुपरविजन हेतु रिपोर्टिंग कार्य हेतु ड्यूटी लगाई गई है ,पल्स पोलियो अभियान प्रथम दिवस 3 मार्च 2024 को टीकाकरण पोलियो बूथ पर तथा शेष दो दिवस घर-घर जाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियों की दो बूंद पिलाई जानी है पोलियो की दवा पिलाने के बाद छोटी उंगली में चमडी सहित निशान लगाया जाना है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो प्रत्येक ग्रामों में दिवाल लेखन तथा कोटवारों के द्वारा मुनादी कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु निर्देशित किए गए हैं एवं पल्स पोलियो अभियान के दिवस सभी मैक्रोप्लान के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्रों एवं टीकाकरण केंद्र बूथ लेवल अनुसार स्कूलों सुबह 8:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक खुले रहेंगें, जिसके लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ओड़गी को निर्देशित किया गया है ताकि सभी बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दो बूंद ड्रॉप्स पिलाई जा सके इस टास्क फोर्स बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ओड़गी ललिता भगत मैड़म, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ओड़गी सुश्री मीरा कुरील सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक एस0 आर0 आयाम सहित सभी टास्क फोर्स के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।