निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं डाक मतपत्र दल को दिया गया प्रशिक्षण…..

 

सूरजपुर/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते हुए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र एवं डाक मतपत्र में लगे स्टॉफ का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पी०सी० सोनी प्राचार्य एवं एस०पी० निषाद प्राचार्य द्वारा इसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उन्होनें बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे लोक सेवक जो मतदान दिवस के दिन निर्वाचन ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उस मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर मतदान करने में असमर्थ होते हैं, जहां के मतदाता सूची में उनके नाम होते हैं। उन्हें मतदान करने की सुविधा प्रदान करना होता है। चुनाव ड्यूटी में लगे ऐसे लोक सेवक जिनकी चुनाव ड्यूटी उसी निर्वाचन क्षेत्र में लगायी गई है जहां के वे मतदाता है, वे निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आधार पर मतदान करेंगे। चूंकि लोकसभा का निर्वाचन सम्पन्न होने वाले है, अतः इस श्रेणी में मतदान दल के सभी सदस्य, सभी पुलिसकमी आयेंगे। निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु उन्हें प्रारूप 12क में आवेदन देना होगा। इस आवेदन के साथ उन्हें निर्वाचन नियुक्ति आदेश की कॉपी, वोटर कार्ड की कॉपी लगाकर जमा करना होगा। आवेदन प्राप्त होने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा यह जांच की जायेगी कि वह उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है. जहां उसकी चुनाव ड्यूटी लगायी गयी है। जांच कर संतुष्ट हो जाने पर रिटर्निग ऑफिसर द्वारा उसे निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रारूप 12ख जारी किया जायेगा। जिसके आधार पर चुनाव ड्यूटी में नियुक्त ऐसे लोक सेवक उस मतदान केन्द्र पर जहां वह चुनाव ड्यूटी पर तैनात है, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र प्रारूप 12ख को पीठासीन अधिकारी को प्रस्तुत कर मतदान दिवस के दिन मतदान कर सकेगा। यह मतदान ईव्हीएम के माध्यम से होगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का लेखा रजिस्टर संधारण के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में प्रशिक्षणार्थियों को डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।