जशपुर जिले के माटी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने उमड़ पड़ा जन सैलाब….

जशपूर✍️ जितेन्द्र गुप्ता

जशपुर जिला के माटी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने उमड़ पड़ा जन सैलाब

शुक्रवार को जशपूर जिले के ग्राम बगिया में जशपुर के माटी पुत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलने उमड़ पड़ा जन सैलाब अपने ग्रह ग्राम में शाम 5 बजे से आम जनों से मिलने कार्यक्रम में भारी भीड़ और अपने मुख्यमंत्री से मिलने की अभिलाषा ने पूरे जिले से आये आम जनों का खुशी का ठिकाना न रहा जैसे ही मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम शुरू हुआ वयसे ही लंबी लंबी कतार में खड़े लोग अपने अपने हाथों में फूल के लिए गुच्छे माला और अपने आवेदनो के साथ मुख्यमंत्री से मिलना शुरू किया कतार से आ रहे सभी जनों से बड़ी ही शालीनता से मिलते हुए उनकी बातों को बारी बारी से सुनते हुए मुख्यमंत्री को देखा गया बहुतों की अपनी अभिलाषा की हमारे मुख्यमंत्री से मिले बाते करे और उनके साथ फोटो घिचवाये और आये सभी लोगो की सभी बातें सुनते हुए उनके एक एक आवेदनों को लेकर पढ़ते हुए देखे गए मुख्यमंत्री इस बात की वही सामने बैठे पत्रकारो सहित अन्य लोगो ने खुले मन से मुख्यमंत्री की भरपूर तारीफ करते रहे कि पहला मुख्यमंत्री है। जिन्होंने आये आम जन मानस के द्वारा दिये जा रहे आवेदनों को लेकर उन्हें पढ़ते भी देखा जा रहा है। जबकि ग्राम बगिया में हर तरफ लोगो की भारी भरकम भीड़ अपने मुख्यमंत्री से मिलने को लालायित होकर कतार में चलते रहे।


बहुत बार तो मुख्यमंत्री ने स्वयं ही लोगो को सामने खड़े होने कहा कि आप सामने देखिए तो आपका फोटो आएगा जिससे उन आम जन मानस का खुशी के ठिकाना न रहा कि मुख्यमंत्री ही उन्हें सामने खड़े होने कह रहा हो साथ मे पूरे कार्यक्रम में शुर से रहे पत्थलगांव के विधायक गोमती साय एवं जशपूर के विधायक रायमुनि भगत जिन्होंने सभी आ रहे एक एक जनों का अभिवादन किया

पत्थलगांव से वरिष्ट अधिवक्ता मोहन यादव एवं यादव समाज के काफी लोगो ने एक साथ मिल कर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी सभही ने मुख्यमंत्री विष्णु देव् की जय के उद्द्घोष के नारे लगाए


पत्थलगांव रौनियार समाज के अध्यक्ष एवं पत्थलगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मिलकर शहर की समस्याओं को लेकर तीन आवेदन दिए जिसमे शहर को बाईपास रिंग रोड सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति एवं शहर के आसपास में बांध बनाकर पानी के ठहराव की बात है।


छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पी आर अजय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास स्थल बगिया में स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से सौजन्य मुलाकात किया गया और उन्हें स्वास्थ्य परिवार जिला जशपुर की ओर से हार्दिक बधाईऔर शुभकामनाएं दी गई।

पत्थलगांव और कांसाबेल सचिव संघ के अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को माला पहना कर शुभकामनाएं दी


आंगनबाड़ी की सहायिकाये अपने पारम्परिक वेश भूषा में मुख्यमंत्री से मिलकर शुभकामनाएं दी
पांच बजे से मिलने कार्यक्रम जो लग्भग रात्रि 11 बजे तक चलता रहा जिले वासी अपने मुख्यमंत्री को अपने साथ देखकर फुले नही समाए।