कोरोना वायरस के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया दिशा-निर्देश….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर  संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार भारत के केरल राज्य में पाये गए नये कोरोना वायरस (जे.एन.-1) के फैलाव होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कोविड के संक्रमण का कोई मामला नहीं है। जिले में समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। सर्दी, बुखार, खांसी या सांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार करावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे- मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग अपनावे। कोविड के संभावित लक्षण वाले व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें।