भंडरिया पुलिस ने आईईडी बम विस्फोट सहित अन्य मामले के फरार दो उग्रवादी को  गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है….

भंडरिया पुलिस ने आईईडी बम विस्फोट सहित अन्य मामले के फरार दो उग्रवादी को  गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है….
सत्येंद्र कुमार केसरी ,,, भंडरिया
इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत और अभियान एसपी विवेकानंद ने कहा कि वा पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देशानुसार विभिन्न कांडों में फरार चल रहे नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ 172 बटालियन की एक छापामारी टीम की गठन की गई है । ईस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर भंडरिया थाना के करिया माटी जंगल से दो उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार उग्रवादी  लखन कोरवा उर्फ छोटू कोरवा पिता चैतु कोरवा ग्राम बहेराखाड  थाना भंडरिया, जिला गढ़वा का रहने वाला है। जबकि दूसरा महेश कोरवा उर्फ घासी कोरवा उर्फ टाइगर ग्राम झालका पाट, थाना घाघरा, जिला गुमला का नाम शामिल है  ।दोनों उग्रवादी के विरुद्ध भंडरिया थाना में दो दो मामले दर्ज हैं । उक्त उग्रवादि ने नीच कुल्ही में पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की नीयत से आईडी बम लगाकर विस्फोट किया था । इसके विरुद्ध थाना कांड संख्या 10/ 2021 दर्ज की गई थी । जबकि दूसरा का बहेराखाड के ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में थाना कांड संख्या 20/ 2021 दर्ज की गई थी। उग्रवादियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 147,148 ,149,17 सीएल एक्ट सहित दर्जनों धाराएं लगाई गई हैं । गिरफ्तार उग्रवादियों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है। इस मौके पर भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ,अभियान एसपी विवेकानंद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के लोग शामिल थे।