पुलिस की सक्रियता से शातिर ठग गिरफ्तार, अपना नाम बदलकर किया था लाखों रुपये का ठगी….

पुलिस की सक्रियता से शातिर ठग गिरफ्तार, अपना नाम बदलकर किया था लाखों रुपये का ठगी….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के राजपुर थाने में प्रार्थी वार्ड 03 निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सितंबर 2023 में एक दिन इसके पास एक व्यक्ति आया और बोला कि मैं आर्मी का फौजी हूँ, शंकरगढ़ में जॉब करता हूँ, तथा अपना नाम शेखर कुमार दुबे बताया तो यह उसे रहने के लिए अपना मकान किराये पर दे दिया। रहते-रहते हम लोग के साथ घुल मिल गया तथा मैं उसे परिवार का सदस्य की तरह मानने लगा फिर एक दिन मुझे बोला कि मेरे घर में मां का तबियत खराब है, पैसे की जरुरत है, बोलकर इससे करीबन 3 लाख रुपये का ठगी कर लिया। 28 नवंबर 2023 को इसे पता चला कि उसका वास्तविक नाम मुस्ताक अंसारी पिता सलामत शेख उम्र 39 वर्ष निवासी बिडाण्डा थाना मझिआंव जिला गढ़वा (झारखण्ड) का रहने वाला है। रिपोर्ट पर थाना राजपुर में धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने पूर्व में ही जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय रुप से बाहर से क्षेत्र में आकर किराये में रहने वाले बाहरी व्यक्ति व संदिग्ध लोगो पर नजर रखने एवं मकान मालिको से किराये का फार्म भरकर थाना में जमा कराने हेतु पूर्व में आदेश दिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर तत्काल थाना राजपुर पुलिस द्वारा आरोपी मुस्ताक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुस्ताक अंसारी से ठगी के रकम से खरीदा हुआ 01 नग प्लसर मोटर सायकल कीमती 1लाख 50 हजार रुपये को तथा 02 नग मोबाईल कीमती 50 हजार रुपये का कुल 2 लाख रुपये का जप्ती किया गया है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, दीपचंद सिंह, आरक्षक संजय जायसवाल, शैलेन्द्र तिवारी, लखेश्वर पैकरा, जनकधारी सेन, सैनिक सुशील यादव शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर