रक्षित केन्द्र बलरामपुर में लगाई पुलिस दरबार, पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिसकर्मियों की गुजारिश, अनुशासन में रहने तथा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से करने दिए निर्देश….

रक्षित केन्द्र बलरामपुर में लगाई पुलिस दरबार, पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिसकर्मियों की गुजारिश, अनुशासन में रहने तथा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा से करने दिए निर्देश
वाहनो की साफ-सफाई एवं रख-रखाव सही नहीं पाए जाने पर, वाहन शाखा प्रभारी व वाहन चालकों को दिए गए कड़े निर्देश
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों का वेष-भूषा (टर्न-आउट) चेक किया गया। जिसमें बेहतर टर्न-आऊट (वशभूषा) वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु उनके सेवा पुस्तिका में प्रशंसा ईनाम दिया गया तथा जिन अधिकारी व कर्मचारियों का वेष-भूषा (टर्न आउट) ठीक नहीं पाया गया गया उन्हे निन्दा के दण्ड से दण्डित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा परेड में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को टोलीवार परेड ड्रिल कराई गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को ईनाम एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए नियमित रूप से परेड में शामिल होने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर में नियमित पीटी-परेड कराने हेतु रक्षित निरीक्षक बलरामपुर को निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र बलरामपुर ग्राउंड में में उपलब्ध छोटे-बड़े सभी शासकीय वाहनों को चेक किया गया, जिसमें वाहन चालकों का टर्न-आउट, ड्रायवर डायरी, वाहनों की स्थिति, वाहनों का रख-रखाव आदि को विधिवत चेक किया गया। कुछ वाहनों में रख-रखाव एवं साफ-सफाई ठीक नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लारवाही बरतने वाले वाहन चालकों को दण्डित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को वाहनों का रख-रखाव सही ढंग से करने एवं वाहनों की सही समय पर मरम्मत करा कर उपयोग करने कहा गया। रक्षित केन्द्र बलरामपुर वार्षिक निरीक्षण परेड में रक्षित निरीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, महिला प्रधान आरक्षक, आरक्षक, आरक्षक चालक, डॉगमास्टर सहित कुल 122 अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कल्याणकारी गतिविधि अंतर्गत स्थापित पुलिस यूनिट बैंक, वाचनालय, सब्सिडियरी कैन्टीन, जिम इत्यादि की अधिक से अधिक लाभ लेने, पुलिस कैम्पस तथा अपने आवास के आस-पास पर्याप्त स्वच्छता बनाये रखने तथा दूसरों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज का परिवेश इण्टरनेट का है, जिसमें कम्प्यूटर का ज्ञान होना महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से कम्प्यूटर का ज्ञान एक-दूसरे के सहयोग से अर्जित करने कहा गया।
इस अवसर पर चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर शैलेन्द्र पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर, रक्षित केन्द्र बलरामपुर में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर