आयुष विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में किया गया शिविर का आयोजन, बच्चों को औषधीय पौधों की दी गई जानकारी….

आयुष विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में किया गया शिविर का आयोजन,
बच्चों को औषधीय पौधों की दी गई जानकारी

बलरामपुर,,, अब्दुल रशीद

आयुष विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में डॉ. आर. के. सिंह आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी को 10 औषधीय पौधों के बारे में एवं 6 से 12 के विद्यार्थियों को 20 औषधीय पौधों के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के प्रति जागरूकता, समय-समय पर आयुर्वेद में प्रयोग होने वाले औषधी के बारे में और घरेलु चिकित्सा में कैसे आयुर्वेद को लाना है, जीवन शैली, योग प्राणायाम, शरीर को स्वस्थ रखना, आहार विधि, दिनचर्या, हस्त प्रक्षालन एवं स्वच्छता, क्रीमी जागरूकता, योग एवं स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को नीम, पीपल, बरगद, जामुन, करंज, बेल, मुनगा, अर्जुन और आम तथा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को तुलसी, घृतकुमारी, मण्डूकपर्णी, पिपली, अश्वगंधा, बाल, निर्गुडी, शतावरी हल्दी और अदरक के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए इनका प्रयोग अपने दैनिक जीवन में कैसे करना चाहिए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में अध्ययनरत कुल 520 बच्चों को आयुर्वेद और औषधि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कक्षा 5वीं एवं कक्षा 6 वीं के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा जो बच्चे अस्वस्थ पाए गए उनको उनके पालक के साथ एवं शिक्षक के साथ चिकित्सालय में आने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ मिश्रा, प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक एवं सभी आचार्य दीदी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर