रिटायर फौजी की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, अवैध संबंध बना हत्या की वजह, सुपारी किलर से कराई गई थी हत्या…

रिटायर फौजी की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,
अवैध संबंध बना हत्या की वजह, सुपारी किलर से कराई गई थी हत्या…
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना पुलिस के द्वारा रिटायर फौजी की हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाने में प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की छोटा भाई देवकुमार निर्मलकर 43 वर्ष जो लगभग 3 वर्ष पूर्व आर्मी से सेवानिवृत होकर अपने परिवार के साथ गांव में रहता था वह प्रतिदिन प्रातः लगभग 4:00 बजे मॉर्निंग वाक पर घूमने जाता था। लगभग प्रातः 5:30 बजे अपने घर से मजदूर खोजने मोटर सायकल से गुड़ी पारा की ओर जा रहा था तो देखा कि मेन रोड में एक व्यक्ति मुह के बल मृत पड़ा था जिसका सिर खून से लथपथ एवं खून रोड में बहकर जमा हुआ है तब यह मृतक का कपड़ा देखकर शंका होने पर सिर पलटा कर देखा तो इसका छोटा भाई देवकुमार निर्मलकर मृत पड़ा था। जिसके सिर के
पिछे कटने के गहरे निशान थे, तब यह अपने घर एवं पड़ोसियों को घटना की जानकारी दिया। देवकुमार
निर्मलकर का मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में लोहे के धारदार हथियार से चोट पहुँचाने से हुई थी। सूचना पर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान संदिग्धों से कड़ाई से पूछताक्ष करने पर मामले का खुलाशा किया गया। प्रकरण में ग्राम करमडीहा के धरमसुल्ली कुशवाहा पारा निवासी महिला का अवैध संबंध पूर्व में आरोपी सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण 40 वर्ष ग्राम करमडीहा से था बाद में उक्त महिला का अवैध संबंध मृतक देवकुमार निर्मलकर से था। आरोपी सुनील कुशवाहा द्वारा आरोपी राहुल यादव एवं अपचारी बालक को मृतक की हत्या करने की सुपारी के रूप में 50,000 अग्रिम दिया गया था। सुपारी किलर के माध्यम से मृतक देवकुमार निर्मलकर की हत्या कराई गई। आरोपियों द्वारा कुल्हाड़ी, लोहे का राह (मोटर सायकल का सॉकप) एवं डंडा से हमला कर रिटायर फौजी की हत्या की गई। घटना में शामिल आरोपी राहुल यादव पिता चन्द्रमणि यादव 23 वर्ष ग्राम मुरकौल, सुनील कुशवाहा पिता कुम्भकरण 40 वर्ष ग्राम करमडीहा, अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद कर कार्यवाही की जा रही है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर