भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर युवा मोर्चा भाजपा करेगी विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन…

जशपुर✍️जितेन्द्र गुप्ता

भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को लेकर युवा मोर्चा करेगी विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन

विधानसभा मुख्यालय का होगा घेराव – अमन शर्मा

तपकरा – छतीसगढ़ सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मई के पहले सप्ताह में भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरेगी। बुधवार को भाजयुमो मण्डल तपकरा की बैठक पमशाला में आयोजित की गयी थी जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया ने आगामी मई महीने में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो विधानसभा स्तरीय भूपेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी। उन्हीने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजागर युवाओं को 2500 रुपये प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, आज एक भी युवा को एक पैसा तक नहीं मिला है। इसी तरह अपने तीन साल के कार्यकाल में 5 लाख रोजगार देने की दम्भ भरने वाली छतीसगढ़ सरकार विधानसभा में कुक हजार नौकरी का आँकड़ा ही पेश कर पाये, धान के फसल का किसानों को पिछला किश्त काटकर दिया गया, हर ब्लॉक में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की बात कही गयी थी, सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण, वृद्धा तथा विधवा पेंशन 1500 देने का वायदा करने वाली सरकार आज भी वायदा पूरी नहीं की है। इसके साथ ही जिले में कोरोनाकाल में जिला अस्पताल में करोड़ों का घोटाला किया जिसमें आजतक किसी भी दोषी के ऊपर एफआईआर न होना, दिव्यांग बच्चियों के साथ बर्बरतापूर्वक ब्लात्कार जैसी शर्मनाक घटना, आदिवासी विकास विभाग में पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने, बिजली बिल हाफ का वायदा कर बेतहाशा हो रहे बिजली बिल में वृद्धि जैसे अन्य विषयों को लेकर युवा मोर्चा विधानसभा स्तरीय घेराव करेगी। जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने बताया कि जशपुर विधानसभा के बगीचा में, पत्थलगांव विधानसभा के पत्थलगांव मुख्यालय तथा कुनकुरी विधानसभा फरसाबहार में भाजयुमो घेराव करेगी।


तपकरा मण्डल में बैठक कर बनाई गयी रणनीति
उक्त कार्यक्रम को लेकर बुधवार को भाजयुमो मण्डल तपकरा की बैठक पमशाला में रखी गयी जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, गोपाल कश्यप, जिला मंत्री सत्यम सिंह, भाजयुमो मण्डल तपकरा प्रभारी संकेत पैकरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, मण्डल महामंत्री दिलीप साहू, मण्डल उपाध्यक्ष हरिनंदन चौहान, मण्डल कोषाध्यक्ष सीताराम गुप्ता,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष राजेश फेंटा चौधरी, भाजयूमो महामंत्री द्वय ऋषभ बाजपेयी एवं प्रमोद चक्रेश, सावन ताम्रकार,संदीप पटेल, राजीव गुप्ता, सत्यम सिंह, किशोर पाणिग्रही,रमेश सिंह, सागर सिंह, राजू श्रीवास सहित भाजयुमो के उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गयी।

इन कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान, इन्होंने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन
युवा मोर्चा द्वारा लगातार दी जा रही कार्यक्रमों के सफल आयोजन तथा दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ता कृष्णा नाग एवं शिशुपाल यादव को भाजयुमो मण्डल तपकरा उपाध्यक्ष तथा रमेश साय को मण्डल मंत्री का दायित्व सौंपा गया वहीं लंबे अरसे से कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे तपकरा निवासी अमित ताम्रकार ने कांग्रेस में हो रही उनकी उपेक्षा से कांग्रेस छोड़ जिलाध्यक्ष अमन शर्मा एवं स्व• कुमार दिलीप सिंह जूदेव के पौत्र जिला उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा। अमित ताम्रकार ने कहा कि भाजपा ही देश की इकलौती पार्टी है जहाँ कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाता है, भविष्य में मैं भाजपा द्वारा दिये गये दायित्वों के एक भाजपा कार्यकर्ता के रूप में निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचाऊंगा।