दुष्कर्म के आरोपी को बलंगी चौकी पुलिस ने 4 घंटे के अंदर बैढ़न मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार….

दुष्कर्म के आरोपी को बलंगी चौकी पुलिस ने 4 घंटे के अंदर बैढ़न मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी बलंगी में प्रार्थिया निवासी गोभा कोटटोला चौकी गोभा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म. प्र.) के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि बैढ़न के पास कचनी गांव में सिमेंट ईटा भट्ठा में मजदूरी करने जाती हॅू गांव के बगल में ग्राम पउवां निवासी लालबाबु बेग टाटामैजिक गाड़ी का ड्राइवर है तथा म.प्र. एवं छ.ग. बार्डर सें मजदुर लाने ले जाने का काम करता है। उससे 2-3 माह से जान पहचान हो गया है कि 11 अप्रैल 2022 को घर से सुबह 10.00 बजे बजार करने मुनगहवा गई थी तो बजार में लालबाबु बेग मिला और मैजिक गाड़ी में लेबर मजदूर बैठाया था। जो उसी के मैजिक में मेरी सहेली निवासी तुगवां बलंगी की बैठी थी जो बोली कि चलो हमारे घर तब मैं उसी मैजिक में बैठकर सहेली के घर तुगवां गई। थोडी देर तक उसके घर तुगवां में बैठी इसके बाद लालबाबु बेग के साथ बार्डर तरफ गई बार्डर के जंगल में ले जाकर शराब में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। जिससे मैं बेहोस हो गई उसी समय जंगल में मेरे साथ लगभग 1.30 बजे दुष्कर्म किया है। रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा धारा 376  4 पोस्को एक्ट 3(ii)(v) एससी एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के दिशानिर्देश पर चौकी प्रभारी बलंगी अब्दुल मुनाफ अपने स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक  अनिल पटेल, आरक्षक रोशन बिसेन, अरविन्द सिंह, रामगोपाल सिंह के द्वारा अपराध कायम होने के 4 घण्टा के अन्दर आरोपी लालबाबु बेग पिता मो. सदद्दीक बेग उम्र 26 वर्ष ग्राम गोभा ( पउवां ) चौकी गोभा थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर