राजनैतिक दलों के जिला पदाधिकारी व प्रतिनिधियों की ली गई बैठक…..

 

* चुनाव सामग्री का दर निर्धारण पर हुई चर्चा.

* फोटो युक्त निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पर दी गई जानकारी.

* राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में दी गई जानकारी*

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर /आज जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला पदाधिकारी / प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। जिसमें इण्डियन नेशनल  कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला अध्यक्ष / प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रामानुजनगर नंदजी पाण्डेय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में चुनाव सामग्री का दर निर्धारण आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में चुनाव प्रसार के उपयोग में आने वाली सामग्रियों का हमारी जिले में उसके दर का निर्धारण के संबंध में सभी पदाधिकारियों से चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी / प्रतिनिधियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि अतिषीघ्र पार्टी की ओर से दर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के आगामी बैठक में उसे अंतिम रूप दिया जायेगा।

इसके अलावा बैठक में फोटो युक्त निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा यह बताया गया कि छत्तीगढ़ में होने वाले विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पहले आयोग के
निर्देशानुसार हमारे जिले में फोटो युक्त निर्वाचन नामावली का द्वितीय चरण विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का कार्य दिनांक 02 अगस्त से चल रहा है जो दिनांक 31 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान में आर्हता तिथि 01 अक्टूबर की स्थिति में दावे और आपत्ति के फार्म लिये जा रहे है। प्रत्येक मतदाता केन्द्र पर बीएल / अविहित अधिकारी बैठ रहें हैं और नागरिकों से दावे आपत्ति के फार्म प्राप्त कर रहे हैं।

सभी पार्टी प्रतिनिधियों को फार्म – 06, फार्म- 07, फार्म- 08, फार्म-6B के बारे में जानकारी दी गई एवं उन्हें ऑनलाईन पद्धति से आवेदन करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल के बारे मे विस्तार से बताया गया। राजनैतिक पार्टी के जिला प्रतिनिधियों ने यह कहा कि इस वर्ष एसएसआर-2023 में अच्छा कार्य हो रहा है।

उनके द्वारा यह भी कहा गया कि एसईसीएल क्षेत्र में ऐसे लोग जो स्थाई रूप से अन्यत्र स्थानान्तरित / पलायन हो चुके हैं, उनके नाम विलोपन हेतु फार्म- 07 भरवाये जा रहे है जो अत्यंत सराहनीय कार्य है। पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा किये गए प्रयास की सराहना की गई।
बूथ लेबल एजेन्ट की नियुक्ति जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को एसएसआय 2023 हेतु बीएलए नियुक्त करने का आग्रह किया गया । इण्डियन नेशनल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा बीएलए की सूची भी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पार्टी प्रतिनिधियों को बीएलए नियुक्ति हेतु निर्धारित प्रपत्र बीएलए आई डी-2 में नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा अतिशीघ्र बीएलए की सूची देने की बात कही गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पार्टी प्रतिनिधियों से 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर्स, दिव्यांग मतदाता हेतु मतदान केन्द्र में सुविधा प्रदान करने के संबंध में भी चर्चा की गई।