बागबहार को मिला तहसील का दर्जा मुख्यमंत्री ने वर्चुअल उद्घाटन किया…

पत्थलगांव✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के बागबहार उप तहसील को पूर्ण तहसील की सौगात मिलते ही पत्थलगांव कोतबा एव बाग बहार क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसके वर्चुअल उद्घाटन के दौरान पत्थलगांव में जनपद के सभागार में विधायक रामपुकार सिंह,शेखर त्रिपाठी,हरगोविंद अग्रवाल,कुलविंदर सिंग भाटिया, पवन अग्रवाल,रत्ना पैंकरा, पूनम पैंकरा,रविंद्र सिंग भाटिया, वीरेंद्र एक्का, अशोक अग्रवाल,प्रेम गुप्ता, पंकज शर्मा, भागीरथी गुप्ता,भगवती सिंह, मोनू , विजय गुप्ता, रवि गुप्ता,मनोज तिवारी, प्रवीण शर्मा,अभिजीत, गणेश अग्रवाल,रविशंकर खुंटियां,सतीश अग्रवाल,अशोक गुप्ता,मनोरंजन सामंत,निशामुद्दीन खान,अंकित शर्मा,दिनेश राठौड़, बुधियारीन सोनी,मनोज अग्रवाल भगत बंजारा, उज्ज्वल, मेरी तिर्की, रीना टोप्पो,राजेंद्र अग्रवाल, रोशु फोटवानी,समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे,

कार्यक्रम को संचालित करने हेतु एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी,तहसीलदार सुनील अग्रवाल, जप सीईओ पवन पटेल नायब तहसीलदार गणेश सिदार समेत अन्य कर्मचारी डटे रहे।

नवगठित अन्य 18 तहसीलें:-

वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका एवं तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है।