मुहर्रम पर्व बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया, धार्मिक भावनाओं के साथ देशभक्ति भी आई नजर….

मुहर्रम पर्व बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया, धार्मिक भावनाओं के साथ देशभक्ति भी आई नजर….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। वाड्रफनगर के बाजार पारा एवं चंदौरी पारा से ताजिया अखाड़ा के साथ जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग राजीव गांधी चौक पहुंचे। वहां अखाड़ा ताजिया का मिलान किया गया वही मिलान स्थल पर लाठी, डंडे से स्थानीय कलाकारों के द्वारा शानदार करतब दिखाए गए। इस दौरान लोग या अली या हुसैन के नारे लगा रहे थे तो वहीं जुलूस में दुलदुल घोड़ा आकर्षण का केंद्र बना रहा। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति भी देखने को मिली देश की आन बान और शान तिरंगे को साथ लेकर चल रहे थे। मोहर्रम पर्व आते ही हजरत इमाम हसन हुसैन की कर्बला की दास्तान ताजा हो जाती है। शाम को स्थानीय करबला के मैदान में पहलाम के साथ मुहर्रम पर्व संपन्न हो गया। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।
इस मौके पर अब्दुल सलाम आजाद, जियाउल हक अंसारी, सलीम अंसारी, जी आर अंसारी, अफाक कादरी, नौशाद आलम, आर एस कादरी, मुमताज आलम, नसीम अंसारी, अब्दुल अंसारी, इरशाद आलम, शमशाद आलम, मुर्तुजा सिद्दीकी सहित भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर