साजापनी डेम में महिलाओं सहित पुरुषों ने तैराकी का लिया आनन्द…

कांसाबेल ✍️जितेन्द्र गुप्ता

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कांसाबेल के स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी गण कांसाबेल से 15 किलोमीटर दूर पर बने साजापानी डेम जो जशपुर और सरगुजा का बॉर्डर मे स्थित है। जो कि विशाल डेम  है। सभी ने वहां पहुच कर तैराकी का अभ्यास किया बड़ी संख्या मे बच्चे महिलाएं एवं स्थानीय व्यपारी नागरिक गण सदैव की भांति आज भी तैराकी का अभ्यास किये परन्तु ये ज्यादा उत्साहित इसलिए भी आये क्योंकि चुंकि अंतराष्ट्रीय योग दिवस था और तैराकी भी योग का ही एक भाग है, ॐ मेडिकल के संचालक कमलेश बंसल  निपुण प्रशिक्षु की तरह सभी को तैराकी सिखाते नजर आये, वहीँ महिलाएं और बच्चे अति उत्साहित थे,

धार्मिक और सामाजिक कार्यों मे सदैव आगे रह कर कार्य करने वाली श्रीमती राखी गुप्ता का कहना है। की,कांसाबेल व्यापार का केंद्र है। और नगर पंचायत की ओर अग्रसर है, और इस भीषण गर्मी। के समय कांसाबेल को स्विमिंग पुल की व्यवस्था हो तो ये सभी नगर वासियों के लिए बहुत अच्छा होगा सभी को इसका लाभ मिल सकेगा, दूसरी ओर सोहन लाल गर्ग कपड़ा दुकान के संचालक लक्ष्मण गर्ग और ज्योति फेब्रिकेशन के संचालक ज्योति गुप्ता का भी यहीं कहना है।  की दूसरे शहरों मे स्विमिंग पुल की व्यवस्था होती है । हमारे यहां भी  होती तो कई तरह के लाभ मिलते, शारीरिक व्ययाम भी होता और तैराकी भी सब कोई सिख लेते और और बच्चों को मनोरंजन का साधन भी मिल जाता,ॐ मेडिकल के संचालक कमलेश बंसल ने कहा की अब शासन प्रसासन को कांसाबेल में स्विमिंग पुल की सुविधा देनी चाहिए ये हम सभी कांसाबेल वासियों की मांग है।  और यह मांग जायज है,

विक्की बंसल ने सभी को योग दिवस की बधाई दी।