आकाशीय बिजली की चपेट में आए कुल 6 लोग, दो की मौत चार गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों का इलाज जारी….

आकाशीय बिजली की चपेट में आए कुल 6 लोग, दो की मौत चार गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों का इलाज जारी….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
पहली बारिश में ही आकाशिय बिजली ने ली 2 की जान 4 गम्भीर। जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम हरिगवा में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशिय बिजली की चपेट में आए महिलाएं और बच्चियां।
दरसअल जिले में आज भी भीषण गर्मी का अहसास सुबह से लोगो को हो रहा था, वही दोपहर 3 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओ के साथ काले-धने बदल बिजली की हल्की चमक के साथ छा गए, देखते ही देखते बारिस भी होने लगी। पर यह बारिस जान लेवा साबित हुई। बारिश के दौरान विकास खण्ड वाड्रफनगर के ग्राम हरिगवा में दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गीरी। ग्राम के स्कूल पारा में बारिश के दौरान बरगद पेड़ के निचे तीन लडकिया बारिश से बचने के लिए बैठी थी। जिसमे बबली नामक बच्ची भागते हुए पास के घर की ओर जा रही थी इसी दौरान आकाशिय बिजली गिरी और बबली अनिता, पांकुवर उसकी चपेट में आ गए। जिसमे अनिता व पांकुवर घटना स्थल पर ही मूर्छित पड़ गए। जिन्हें 108 के जरिए वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में लाया गया। जहाँ पर डॉक्टर ने अनिता को मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान सड़क किनारे पर भी यही हाल हुआ, जिसमे निर्मला, शुरभी, केशकुमारी जामुन पेड़ के नीचे थे। जिसमे निर्मला व केशकुमारी गम्भीर हो गए और शुरभी भी बिजली की चपेट में आ गई। जिसमे घटना स्थल पर ही केशकुमारी ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल 4 महिलाओं का सिविल अस्पताल वाड्रफनगर में इलाज जारी है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर