CMHO डॉ.आर.एस.सिंह ने राज्यपाल के हाथो हुए सम्मानित, 2025 तक छत्तीसगढ़ हो टीबी मुक्त : राज्यपाल

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ 8 मई को रायपुर राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सक्रिय जिला के रूप में कार्य करने वाले एवं निक्षय मित्रों एवं जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया गया। तत्कालीन कलेक्टर व वर्तमान कलेक्टर संजय अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एस.सिंह ने महामहिम राज्यपाल से सम्मान प्राप्त किया। जिला कलेक्टर व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष के निर्देशन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आर.के.ओझा के मार्गदर्शन में व जिले के समस्त सदस्यों और अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से जिला में निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है, जिसमें विशेष रूप से पिछड़ी पण्डो जनजाति के ग्रामों में जाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वहां मेडिसिन व हाइजीन कीटों का वितरण किया जा रहा है साथ ही उनको स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए गंभीर मरीजों को अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

जिले के समस्त टी. बी. मरीजों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निक्षय मित्र बनाकर सभी टी. बी. मरीजों को पोषण आहार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के 04 वाहन हैं, जो मेडिकल टीम के माध्यम से गांवों तक पहुंचाकर स्वास्थ्य जांच करने में अत्यंत उपयोगी हो रहे हैं। जिले में एक मुक्तांजलि वाहन होने के कारण अस्पताल से शवों को उनके घरों तक पहुंचाने में बहुत परेशानी हो रही थी, कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेते हुए तत्काल 2 शव वाहन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित करने निर्देशित किया गया था। जिससे अब दूरस्थ अंचलों तक रेडक्रॉस के वाहनों द्वारा शोकाकुल परिवारों में शवों को पहुंचाने में सहायक हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को इलाज व अन्य चीजों हेतु रेडक्रॉस द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है, समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रास द्वारा किया जाता है।

राजभवन कार्यक्रम के अवसर पर महामहिम राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मानवता की सेवा का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रास युद्ध महामारी या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बिना किसी भेदभाव के करता आ रहा है। रेड क्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ इकाई स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहा है, कोविड-1 के दौरान रेडक्रास ने जो कार्य किया है वह सराहनीय व अतुलनीय है, महामहिम राज्यपाल ने 2025 तक छत्तीसगढ़ को टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने हेतु अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाकर टी.बी. मरीजों को पोषण आहार देने की अपील की है।