विश्व रेडक्रॉस के अवसर पर नि-क्षय मित्रों का किया गया सम्मान, टीबी मुक्त भारतवर्ष के नव निर्माण में नि-क्षय मित्रों का हे अहम योगदान….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस. सिंह के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सोसायटी एवं राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में सहभागिता निभाने वाले 54 नि-क्षय मित्रों के द्वारा जिसमें सुश्री इफ्फत आरा पूर्व कलेक्टर के द्वारा 10, सुश्री लिना कोसम के द्वारा 10, डॉ. आर.एस.सिंह के द्वारा 12, चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया के द्वारा 14, जी.एस. शर्मा द्वारा 10, अजय रंजन दास के द्वारा 5 एवं अन्य के द्वारा जिले में कुल 241 टीबी मरीजों को गोद ले कर उन्हे ठीक होते तक प्रोटीन युक्त पोषण आहार देने का संकल्प लिया गया। उनके सम्मान में नि-क्षय मित्र सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति लिना कोसम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर के द्वारा नि-क्षय मित्र को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 14 यूनिट ब्लड का कलेक्शन हआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि टीबी मुक्त भारतवर्ष के नव निर्माण में नि-क्षय मित्रों का अहम योगदान है। स्वप्रेरणा से जिले के लोग आ रहे है, यह रेडक्रॉस, क्षय नियंत्रण केन्द्र की सराहनीय पहल है। यह संदेष ब्लॉक स्तर तक पहुंचे और इसी तरह सहयोग भावना के साथ सहयोग करे तो निश्चित ही जिला का एक-एक पंचायत टीबी मुक्त हो जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा.ॅ अजय मरकाम ने कहा की टीबी बीमारी हवा के माध्यम से फैलता है, इससे बचने के लिए आस-पास के मोहल्ले में एक भी मरीज न हो यदि हो तो डॉट्स से जुड कर दवा खा रहे हो, जिसमें में भी टीबी के लक्षण दिखे उसे बलगम जांच के लिए नजदीकी टीबी सेंटर में अवश्य भेजे।

कार्यक्रम में डॉ. किशोरी लाल धु्रव सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, अनिल बारी जिला कोषालय अधिकारी, एम.एस. सोनवानी, जी .एस शर्मा, अजय रंजन दास, डॉ. जे.एस. सरूता, डॉ. विद्या भूषण टोप्पो जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, डॉ. प्रशांत सिंह, डा. तिलकेश्वर सिंह, ओमकारण पाण्डेय, संजीत कुमार सिंह,जनेष्वर सिंह,उमेष गुप्ता, आशीष गुप्ता, राज नारायण दुबे ,प्रभु नारायण साहू, कविता गुप्पा, नितिष दुबे, रामविलास सिंह, अर्पिता सिंह,अनिता सिंह, खुषबु गुप्ता, मदन लाल एवं लक्षनधारी सिंह रेडक्रॉस प्रभारी अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।