भाजपा ने अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में लगाया स्वास्थ्य शिविर, डॉक्टरों ने ईतने मरीजों का किया इलाज….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर -भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं मंडल सूरजपुर ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत पसला में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 353 मरीजो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमे से 82 मरीजों को पंचगव्य थेरेपी कराया गया एवं 26 मरीजों का दांत का इलाज किया गया एवं सभी मरीजों का शुगर बीपी का चेकअप किया गया एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू उपाध्यक्ष पुष्पा सिंह कोषाध्यक्ष थलेस्वर साहू शहर मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल उपस्थित रहे । अपने उदबोधन में जिलाध्यक्ष बाबुलाल अग्रवाल ने कहा कि अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं ग्रामीण मंडल सूरजपुर का यह आयोजन सेवा कार्य का सबसे बड़ा उदाहरण है,एवं बाबा साहब के सिद्धांत के अनुसार समावेशी समाज की परिकल्पना को साकार करने वाला है मैं सभी सम्मानीय डॉक्टर बंधुओं को एवं सवास्थ्य सेवा देंने वाली टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण समय जनसेवा के इस कार्य मे दिया ग्रामीण मंडल को भी मैं बहुत बधाई देता हूँ कि इन्होंने इतना बड़े सफल आयोजन का बीड़ा उठाया ।

भीमसेन अग्रवाल एवं रामकृपाल साहू ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है दिन दुखी कि सेवा का यह कार्य सराहनीय है एवं भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के सिद्धान्तों पर काम करती है । स्वागत उदबोधन चिकित्सा प्रकोष्ट के जिला संयोजक डॉ.शुशांत विश्वास ने देते हुए अथितियों का अभिनंदन किया । साथ ही जिला कोषाध्यक्ष थलेस्वर साहू मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र राजवाड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। ग्रामीण मंडल की और से समस्त डॉक्टर, स्टाफ एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ एच एन चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे डॉक्टरों की टीम में डॉक्टर जयराम साहू चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक एवं डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ मुकेश राजवाड़े दंत स्पेशलिस्ट डॉ दीपक सिन्हा भैयाथान मंडल संयोजक डॉक्टर राजेश शर्मा फार्मासिस्ट प्रमोद सोनी डॉ तरुण कुमारी सावित्री पंचगव्य थेरेपी डॉ अवधेश कुमार उनके साथ डॉ कामेश्वर राजवाड़े अर्जुन और विनोद उपस्थित रहे।

ग्रामीण मंडल सूरजपुर की और से पि. वर्ग म. अध्यक्ष टेक नरायण राजवाहे किसान मोर्चा म. अध्यक्ष अमरजित राजवाडे, रेवती राजवाड़े, देव नारायण राजवाडे तिलक राजवाडे, सतेंद्र राजवाड़े समीद खान, देवनरायाण मिस्त्री सरपंच पति शिव प्रसाद सिंह , राम विलास सिंह बुथ अध्यक्ष रामा धार ठाकूर, गंगा राम,होल साय, राजेश केसरी यति लाल, कमल यादव, कुत्ते राजवाडे, लखन, राम, हरेन्द्रराज, कोमल साय, एवं समस्त कार्य करताओं की अथक प्रयास से उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।