दो नाबालिक युवतियों को रघुनाधनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से किया बरामद, तीन आरोपियों को भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त कार को किया जप्त…

दो नाबालिक युवतियों को रघुनाधनगर पुलिस ने मध्य प्रदेश के खजुराहो से किया बरामद, तीन आरोपियों को भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त कार को किया जप्त…
रघुनाथनगर- वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत 31 मार्च 2022 को ग्राम हरिगवा के 2 नाबालिक लड़कियों को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर कही ले गये है। परिजनों के रिपार्ट पर 01 मार्च 2022 को थाना रघुनाथनगर में धारा 363  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि अपहृताओं को हरिगवा का समबिलास प्रजापति द्वारा राजस्थान के कालू राम नाम के व्यक्ति के साथ राजस्थान भेज दिया गया है।  पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर रामकृष्ण साहू द्वारा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागिय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मागदर्शन में थाना प्रभारी रघुनाथनगर कृष्णा पाटले के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर अपहृताओं की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 2 अप्रैल 2022 को मध्यप्रदेश एवं राजस्थान रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों का पतासाजी करते हुए 5 अप्रैल 2022 को आरोपी कारुलाल उर्फ कालूराम पिता स्व. मन्नालाल उम्र 53 वर्ष एवं आरोपी सुरेश चंद पिता कारुलाल उर्फ कालूराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम श्यामपुरा थाना सदर झालरापाटन जिला झालवाड़ा राजस्थान के द्वारा अपहृताओं को राजस्थान कार क्रमांक RJ 28 CA 8003 से राजस्थान ले जाते हुए खजुराहो मध्य प्रदेश मे पकड़ा गया जिनके कब्जे से अपहृताओं को बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया है। आरोपी कारुलाल उर्फ कालूराम पिता स्व. मन्नालाल उम्र 53 वर्ष, सुरेश चंद पिता कारुलाल उर्फ कालूराम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम श्यामपुरा थाना सदर झालरापाटन जिला झालवाड़ा राजस्थान एवं रामबिलास प्रजापति पिता स्व. मिठाईलाल उम्र 45 वर्ष निवासी हरिगवां थाना रघुनाथनगर को धारा 363,366,366 (क), 365,370 (4)  के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी  कृष्णा पाटले, सहायक उपनिरीक्षक गिरीश सहाय, आरक्षक संजय जायसवाल, सुमंत पटेल सायबर सेल से निकुंज शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर