निशुल्क तोतले पन का इलाज करने आये सत्यनारायण मित्तल का किया गया सम्मान….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव हरियाणा पंचायती धर्मशाला में रायपुर से आये निशुल्क तोतले पन का इलाज करने आये सत्यनारायण मित्तल का किया गया सम्मान


हरियाणा पंचायती धर्मशाला में रायपुर से आये निशुल्क तोतले पन का इलाज करने आये का किया गया सम्मान इस कार्यक्रम में अग्र समाज के अध्यक्ष मदन अग्रवाल, अघरिया समाज के अध्यक्ष बलदेव नायक रौनियार समाज के अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी सिंधी समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चेतवनी साहू समाज से विजय साहू , सहित प्रयाग अग्रवाल , अजय बंशल, राजेश गोयल, बंटू अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, बंटी बालाजी, सहित अन्य लोग जिसमे महिलाएं भी शामिल रही
पत्थलगांव में तोतले पन के शिविर का आयोजन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के युवाओं ने किया रायपुर से आये सत्यनारायण मित्तल को समाज प्रमुखों एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह और गमछा देकर सम्मानित किया


बच्चो को तोतलापन ठीक करने आये ने सत्यनारायण मित्तल ने कहा कि मैं बीते तीस वर्षों से निशुल्क में तोतले पन को ठीक करने जाता रहा हूँ। अपने खर्च से ही आता हूं अपने खर्चे से ही जाता हूं। इस के लिए कभी पैसे नही लेता हालांकि मुझे बहुत बार पैसे देने की कोशिश की गई पर हर बार मैने उन्हें लेने से मना कर दिया बड़े बड़े अस्पतालों से भी मुझे बड़े बड़े ऑफर दिए गए पर मैंने हमेशा तोतलापन को निशुल्क ठीक करने ही कार्यक्रम किया है। ये तोतला पन बच्चो में कई शब्द लड़खड़ाते हुए बोलते है। उन्हें बार बार बोलने की प्रैक्टिस करवाया जाता है। और लगातार शब्दो मे ध्यान देकर बोलवाने से ये तोतलापन ठीक हो जाता है। सभी घरों में पालक ध्यान दे और घर मे हनुमान चालीसा, रामायण , और गीता का पाठ जरूर करें इससे बच्चो में शब्दों को बोलने का अच्छा प्रेक्टिस होता है।


अग्र समाज के अध्यक्ष मदन अग्रवाल ने कहा कि सत्यनारायण मित्तल के द्वारा किया जा रहा पुनीत कार्य युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा अपने आप मे ये कार्य अद्भुद है।

अघरिया समाज के अध्यक्ष बलदेव नैयक ने कहा कि सत्यनारायण मित्तल देश के महान ब्यक्ति है। जो लगातार यह पुनीत कार्य समाज हित मे निशुल्क कर रहे है।

इस कार्यक्रम को करवाने में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया पहले दिन से लेकर अब तक सभी समिति के सदस्यों ने अपना समय और साथ दिया जिसका सभी समाज प्रमुखो ने थे दिल से अभिनन्दन किया