छत्तीसगढ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने दी मोहन प्रताप सिंह को बड़ी जिम्मेदारी बोले- पत्रकारों के हित में करूंगा काम…..

 

 

 

* अधिवक्ता लक्ष्मी साहू को बनाया संयोजक व कानूनी सलाहकार वही सुल्तान खान बने जिला कोषाध्यक्ष.

शमरोज खान सूरजपुर

सुरजपुर/ जिले में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सूरजपुर के जिला कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में रखा गया जहां सूरजपुर जिला के सभी ब्लॉक मुख्यालय के पत्रकार उपस्थित रहे जहां बैठक में जिला विस्तार सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जो पत्रकारों के हित के लिए है वही छत्तीसगढ प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के पत्रकारों के भविष्य को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया गया ही उस पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी चर्चा की गई।

सुरजपुर स्थानीय रेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के समस्त ब्लाकों से उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के समस्त सम्मानित सदस्यो से सभी विषयों में चर्चा करते हुए जिला कार्यकारणी के विस्तार पर भी चर्चा करते हुए और बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के सहमति से सूरजपुर जिला के वरिष्ठ पत्रकार व भटगांव क्षेत्र के निवासी मोहन प्रताप सिंह को जिला प्रवक्ता के महत्वपूर्ण प्रभार को सौंपा गया है वही जिले वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी साहू को जिला संयोजक एवं कानूनी सलाहकार साथ ही पत्रकार सुल्तान खान को जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा संभाग से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार अनिल सोनी को पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया था ऐसे वरिष्ठ पत्रकार को सूरजपुर जिला के पत्रकारों ने भी आज आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारिणी विस्तार स्वरूप नवीन दायित्वों से नवाजे गए जिला प्रवक्ता मोहन प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन के द्वारा विश्वास स्वरूप मुझे जो पद प्रदान किया गया है उस पद प्रतिष्ठा का महत्व रखते हुए संघ के प्रति और पदाधिकारियों सहित संघ के समस्त सदस्यों के मंशा अनुरूप कार्य करने की बात कही।

कार्यक्रम का आयोजन विश्राम भवन सूरजपुर में की गई थी जहां छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष अजय चक्रधारी, महासचिव उमाशंकर देवांगन, जिला सचिव पुनेश्वर सिंह, नंदू यादव, शशी रंजन सिंह, सुरेंद्र साहू, महेंद्र सिंह, धर्म सिंह, लाल बहादुर यादव, वीरेंद्र चक्रधारी, श्याम सुंदर जयसवाल, विनोद जायसवाल सहित सूरजपुर जिला सहित जिले के समस्त ब्लॉक के छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सदस्य/पत्रकार उपस्थित रहे।