शा.उ.मा.वि.कैलाशपुर विद्यालय के छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन, चयनित खिलाड़ी राज्य का करेंगे प्रतिनिधित्व……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ 22 वीं राज्य स्तरीय स्कूल गेम प्रतियोगिता 2023 के रग्बी, लंगोरी, जम्परोप, कूडो व काॅर्फबाॅल खेल का आयोजन कोरबा, डोंगरगढ़ व महासमुंद में किया गया। 22 वी राज्य स्तरीय स्कूल गेम प्रतियोगिता में व्यायाम षिक्षक राजकुमार नायक के नेतृत्व में शा.उ.मा.वि.कैलाषपुर, विकासखण्ड सूरजपुर के लगभग 20 बालिका व 17 बालक वर्ग के खिलाडियों ने अंडर-17 व 19 वर्ग में भाग लिया, जिसमें से फुटबाॅली अंडर-19 के बालक वर्ग में सुनिल महंत व बालिका वर्ग में सुस्मिता टोप्पो, पायल गुप्ता, सुनिता राजवाडे़ तथा रग्बी खेल के अंडर-19 में इन्द्रमनी राजवाडे़ का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है।

जिले के खिलाडियों के द्वारा राज्य स्तरीय स्कूल गेम प्रतियोगिता में 07 स्वर्ण, 05 रजत व 03 कांस्य पदक हासिल करने पर शा.उ.मा.वि.कैलाषपुर के प्राचार्य मनी शंकर ने बधाई देते हुये महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रग्बी अंडर-19 बालक वर्ग खेलसाय राजवाडे, जय सिंह, उमेष्वर सिंह, हेमनारायन व बालिका वर्ग में इंद्रावती राजवाडे, भगवती राजवाडे, सुनिता राजवाडे, मीना राजवाडे, बिन्दिया राजवाडे, रग्बी अंडर-17 बालक वर्ग में जय जगदीष राजवाडे, रविकांत राजवाडे, समीर सिंह, देवप्रसाद राजवाडे व बालिका वर्ग में रेस्मी राजवाडे, मीता राजवाडे, जयन्ती राजवाडे, करीना महंत, संजू सिंह, अनिता राजवाडे लंगोरी अंडर-19 सत्तरपाल, तिलक भान, हरिषंकर, जम्प रोप खेल विधा में कमलेष राजवाडे, फुटबाॅली अंडर 19 बालक वर्ग में विरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार महंत व बालिका वर्ग में सुस्मिता, पायल गुप्ता, कुडो बलिका वर्ग में मुस्कान राजवाडे, नंद कुमारी, सुस्मिता, कार्फबाॅल बालक वर्ग में विजय कुमार, टाकेष कुमार राजवाडे, लाल बहादुर, लंगोरी बालिका वर्ग में रस्मी राजवाडे, संजू सिंह, कुमारी अनिता, करीना महंत़ ने भाग लिया।
शा.उ.मा.वि.कैलाषपुर व्यायाम षिक्षक राजकुमार नायक ने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी गरीब किसान परिवार से है, पहली बार इतनी अधिक संख्या में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुये है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ी आगामी तिथि को राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त षिक्षकों ने खिलाडियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुये अग्रिम बधाई दी।