हनुमान जी के छपे बैनर को असमाजिक तत्वों ने जलाया… नाराज रौनियार कल्याण समिति ने की पुलिस में शिकायत, कहा- वैश्य समाज के कुलजनक का अपमान नहीं किया जायेगा बर्दाश्त….

कोतबा✍️ जितेन्द्र गुप्ता

हनुमान जी के छपे बैनर को असमाजिक तत्वों ने जलाया… नाराज रौनियार कल्याण समिति ने की पुलिस में शिकायत, कहा- वैश्य समाज के कुलजनक का अपमान नहीं किया जायेगा बर्दाश्त

रौनियार कल्याण समिति कोतबा ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी कोतबा को सौपा पत्र। वैश्य समाज के कुलजनक महर्षि कश्यप एवम हनुमान जी छपी फोटो वाली बैनर फ्लेक्श को असामाजिक तत्वों के द्वारा जलाए जाने से रौनियार समाज आक्रोशित हो गए है।

रौनियार कल्याण समिति कोतबा के द्वारा 5 अप्रैल को महर्षि कश्यप जयंती एवं 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की तैयारी धूमधाम से सतीधाम कोतबा में मनाने की तैयारी जोर शोर से किया जा रहा था। 4 अप्रैल 2023 की रात्रि 2:30 सतीघाट प्रवेश द्वार पर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे महर्षि कश्यप जयंती एवं हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं वाली बैनर जिसमे महर्षि कश्यप एवम हनुमान भगवान की फोटो लगी थी और इकाई सदस्यों की फोटो छपा था बैनर फ्लेक्स साइज 10- 15 का लगाया गया था। उस बैनर को 4 अप्रैल 2023 को रात्रि 2.30 बजे के बाद असामाजिक तत्व के द्वारा निकालकर गार्डन के बगल में लोहे के पानी पाइप पर जलाया गया जिसका मलवा उपलब्ध है। सुबह 6:00 हमारे सामाजिक सदस्यों के द्वारा वहां पर देखा गया कि बैनर गायब है इस बैनर पर हमारे महर्षि कश्यप जो वैश्य समाज के कुल जनक हैं एवं राम भक्त हनुमान जी की फोटो छपी हुई थी। आसामाजिक तत्वों के द्वारा किए गए उक्त कुकृत्य से रौनियार समाज के समस्त सदस्यों की भावनाएं को ठेस पहुंची है जिससे रोनियार समाज के लोग आक्रोशित हैं ।आज इकाई के समस्त सदस्य हनुमान जन्मोत्सव सतीघाट में मना कर सभी पदाधिकारियों की अगुवाई में पुलिस चौकी कोतबा पहुंचकर आरोपियों को तलाश कर कार्यवाही करने के लिए प्राथमिक सूचना दर्ज करने हेतु लिखित पत्र सौंपा गया। संरक्षक रामअवतार गुप्ता ,अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ,संगठन मंत्री भागवत गुप्ता, सलाहकार समिति सदस्य राजेश गुप्ता, सरोज गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता ,मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, भीखू प्रसाद गुप्ता ,चमारी प्रसाद गुप्ता ,टिंकू गुप्ता,संतोष गुप्ता ,संजय गुप्ता ,बबलू गुप्ता, बसंत गुप्ता, संतोष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, गणेश गुप्ता ,चंदन गुप्ता ,नरेश गुप्ता, शुभम गुप्ता, सूरज गुप्ता, आशीष गुप्ता ,मनोज गुप्ता ,अनिल गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, महावीर गुप्ता, सहित बड़ी संख्या,बिरजू गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवम सदस्य उपस्थित थे।