तहसीलदार अविनाश चह्वाण ने मॉडल हॉस्टल की सुरक्षा का लिया जायजा….

बगीचा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

तहसीलदार अविनाश चह्वाण ने मॉडल हॉस्टल की सुरक्षा का लिया जायजा

जशपुरनागर. जिले के बगीचा ब्लॉक के तहसीलदार अविनाश चह्वाण ने गर्ल्स मॉडल हॉस्टल का निरिक्षण किया. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं के सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने हॉस्टल वार्डन को कई दिशा निर्देश दिए. श्री चह्वाण ने चौकीदार और अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली. साथ ही सीसी टीवी और चारदीवारी का जायज लिया. उन्होंने चारदीवारी के ऊपर कांटे वाले तार लगाने का प्रस्ताव वार्डन को बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं।
हॉस्टल वार्डन अंजना लकड़ा ने बताया की कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय जर्ज़र हो गया. जिसमें बारिश में पानी टपकता है। जिस पर तहसीलदार ने रिपेयर का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उनके साथ जनपद सदस्य मनबहाल लकड़ा, दीपक नागेश, विनोद गुप्ता व स्थानीय शाला प्रबंधन समिति के मेंबरभी मौजूद रहे।