बेरोजगारी भत्ता आवेदन 1 अप्रैल से शुरू, जिला प्रशासन ने कर ली पूरी तैयारी……

 

 

शमरोज खान

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 अप्रैल 2023 से लागू की जा रही बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है, इस योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रू. प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिया जाएगा। आवेदनों के सत्यापन के लिए जनपद पंचायत सूरजपुर के समस्त गांव को 21 क्लस्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें अजबनगर में अजबनगर, आमगांव, महावीरपुर, पण्डोनगर, बसदेई में बसदेई, झंासी, लोधिमा, पीडा, उचडिह, डेडरी में डेडरी, मानी, पेंडरखी, सपकरा, डुमरिया में चम्पकनगर, चंद्रपुर, पर्री, गंगापुर में अनुजनगर, बिहारपुर, गंगापुर, जगतपुर, तुलसी, गिरवरगंज में गिरवरगंज, गोरखनाथपुर, केषवनगर, कुरूवां, नयनपुर, कैलासपुर में गणेषपुर, गोपीपुर, कैलासपुर, कमलपुर, करतमा, पहाड़गांव कल्याणपुर में अखोराकला, ब्रिजनगर, छत्तरपुर, कल्याणपुर, पोडिपा, रामेष्वरपुर, कन्दरई में जमड़ी, कन्दरई, कोरिया, राजपुर, रतनपुर, करजीं में दतिमा, झुमरपारा, करंजी, खरसुरा, सोहागपुर, करवां मंे बलरामपुर, जुडवानी, करवां, कसलगिरी, कसकेला, केतका में जोबगा, केतका, लांची, पोंड़ी, कुमदा में गोविंदपुर, करमपुर, कुमदा, पार्वतीपुर, वीरपुर, लांची में बेलटिकरी, भरतपुर, लांची, सलका, लटोरी में द्वारिकापुर, गजाधरपुर, लटोरी, महेषपुर, सम्बलपुर, सोनवाही, पसला में नवगई, नेवरा, पसला, शर्मा, रामनगर में गंगौटी, रामनगर, रूनियाडिह, सरस्वतीपुर, सिलफीली में कनकपुर, मदनपुर, परसापारा, रविन्द्रनगर, सिलफीली, षिवनंदनपुर में हर्राटिकरा, जयनगर, कुंजनगर, सतपता, षिवनंदनपुर, तेलईकछार एवं तिलसिवां में देवीपुर, नमदगिरी, नरेषपुर, पचिरा, तिलसिवां है। 1 अप्रैल से ऑनलाईन से आवेदन किए जायेगें।