कलेक्टर ने पीपीओ आदेश कॉपी प्रदाय कर उज्जवल भविष्य की कामना की, सेवानिवृत प्रधान पाठक को शाल, श्रीफल देकर किया सम्मानित…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ माध्यमिक शाला सरकारी पारा करवां में पदस्थ प्रधान पाठक  बिरेन्द्र कुमार तिवारी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए और इसी दिन उन्हें कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी  राम ललित पटेल के निर्देश तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी  विनोद कुमार दुबे के प्रयास से शाल एवं श्रीफल देते हुए सेवानिवृत्ति तिथि को पेषंन प्रकरण एवं स्वत्वों का निराकरण करते हुए पीपीओ प्रदान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक के अनुभवों का विभाग को लाभ मिलता रहे ऐसी शुभकामना दी।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दीर्घायु एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विकास खण्ड षिक्षा कार्यालय से सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते, बीआरपी सुदर्शन राजवाडे, लेखापाल देवेन्द्र कुमार साहु, विकास कुमार श्रीवास्तव एवं सीएससी अनुरागवेन्द्र बघेल उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर पूरे स्टाफ के कार्यों की काफी प्रशंसा की और सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक बिरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा भावुक होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।