सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक को सम्मानित कर दी गई विदाई….

सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक को सम्मानित कर दी गई विदाई

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभागार कक्ष
में सहायक उप निरीक्षक रामसूरत कुशवाहा के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ससमाम्न विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, बलरामपुर द्वारा कहा कि वैसे तो पुलिस के जवान की सेवानिवृत्त की कोई आयु नहीं होती लेकिन व्यवस्थागत स्वरूप में सभी सरकारी कर्मचारी को एक न एक दिन कार्य सेवानिवृत होना पड़ता है। रामसूरत कुशवाहा लगभग 25 वर्ष तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा देने के बाद आज सेवानिवृत हो रहे है रामसूरत कुशवाहा को नई पारी शुरू करने वाली बहुत बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। रामसूरत कुशवाहा पुलिस विभाग में वर्ष 1970 से 1978 तक बाल आरक्षक के रूप में पदस्थ रहे, बाद आरक्षक के पद पर 20 अक्टूबर 1997 को सरगुजा जिले में भर्ती हुए रामसूरत कुशवाहा समायोजन पर जिला सरगुजा से जिला बलरामपुर रामानुजगंज में 16 अगस्त 2001 से पदस्थ होकर लगातार जिले में सेवाएं दी, बलरामपुर जिले में थाना चांदो, थाना कुसमी, एमटी शाखा, थाना सनावल चौकी बरियों, रक्षित केंद्र बलरामपुर में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दी। रामसूरत कुशवाहा कुल 25 वर्ष 5 माह,11दिन तक सेवा पूर्ण कर 31 मार्च 2023 को सेवानिवृत्त हुए।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर