लाइफलाइन बना सहारा तो कितनों के आंखों में आई रोशनी कितनों का सफल हुआ ऑपरेशन सेवा करने वाले हुए सम्मानित…..

 

 

* लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर संपन्न, 4948 मरीजों को जांच कर 619 मरीजों का निःशुल्क हुआ सफल ऑपरेशन.

* शिविर में सहयोग एवं सेवा करने वाले हुए सम्मानित.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कमलपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में 25 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित निःशुल्क उपचार एवं सर्जरी शिविर कार्यक्रम में कुल पंजीकृत 4948 मरीजों को जांच कर उपचार किया गया। 619 मरीजों का विशेषज्ञों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया। दांत की जांच 288 एवं चश्मा, हेयरिंग किट सहित अन्य 1882 उपकरण का वितरण एवं बीपी शुगर का 4359 मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। शिविर में शिविर में निर्धारित तिथि अनुसार आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी, कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच एवं उपचार किया गया। इसके अलावा स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण कर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं उपचार किया गया।

शिविर के समापन कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य श्री इस्माइल खान, वीएम नर्सिंग कॉलेज के संचालक विजय राज अग्रवाल, पार्वती नर्सिंग कॉलेज के चेयर पर्सन प्रेमेंद्र तिवारी शामिल हुए। कलेक्टर सुश्री आरा ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस की पूरी टीम, चिकित्सा अमला, विभिन्न सामाजिक संगठनों को सहयोग के लिए बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि मानव सेवा करना पुण्य का काम है, आपने जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा जांच कर निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया है जो कि हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। सीमित संसाधनों के बावजूद आप सभी ने आपसी तालमेल से बेहतर कार्य किया है। उन्होंने सभी संगठनों एवं समूह को सेवा भाव से कार्य करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, वीएम नर्सिंग कॉलेज के संचालक विजय राज अग्रवाल, पार्वती नर्सिंग कॉलेज के चेयर पर्सन प्रेमेंद्र तिवारी सभी ने पुरी चिकित्सा टीम, जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन ओ बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी ने प्रशंसा की।

सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा अमला, सिलफिली बटालियन, रेलवे प्रशासन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आए हुए मरीजों का निःशुल्क चिकित्सा एवं किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

* शिविर में सहयोग एवं सेवा करने वाले हुए सम्मानित.
25 फरवरी से 17 मार्च तक चलने वाले लाइफ लाइन एक्सप्रेस में चिकित्सा अमला, नर्सिंग संस्थान एवं कॉलेज के छात्राएं, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन, लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम सहित अन्य सामाजिक संगठनों को शिविर में सेवा एवं सहयोग करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रेलवे प्रशासन, चिकित्सा चिकित्सा अमला, लाइफ लाइन एक्सप्रेस की टीम, नर्सिंग कॉलेज के छात्राएं सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।