नगर के मनीष अग्रवाल बने मिस्टर प्रतापपुर, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल …..

नगर के मनीष अग्रवाल बने मिस्टर प्रतापपुर, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

प्रतापपुर

नगर के युवाओं को स्वस्थ फिट स्मार्ट एवं स्ट्रांग बनाने G3 प्राइम फिटनेस जिम प्रतापपुर ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र गर्ग  लोकप्रिय युवा व्यवसाई एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश गुप्ता जी के विशिष्ट अतिथि में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ जिम ट्रेनर नेशनल लेवल बॉडी बिल्डर मिस्टर छत्तीसगढ़ रह चुके रुस्तम मिर्जा द्वारा 110 बार पुष्प लगाकर किया, प्रतियोगिता तीन आधार पर निर्धारित था, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट एवं पुशअप, प्रतियोगिता में मनीष अग्रवाल ने सर्वाधिक 230 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता एवं मिस्टर प्रतापुर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया, वीरेंद्र सिंह ने सिल्वर मेडल जीता तथा कौशल किशोर दुबे ने ब्राउन मेडल जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, 60 प्लस वर्ग में गोलू गोयल ने गोल्ड मेडल, अभिषेक सोनी ने सिल्वर मेडल एवं विवेक सोनी ने ब्राउन मेडल जीता इसी प्रकार 55 प्लस में प्रियांशु सोनी ने गोल्ड मेडल, अंकित सोनी ने सिल्वर मेडल व सुंदर सिंह ने ब्राउन मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, महिला वर्ग बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सर्वाधिक वजन उठाकर मिसेस इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती प्रतिमा सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया सुश्री संजू गिलहरे ने सिल्वर मेडल एवं संगीता सिंह ने ब्राउन मेडल जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया, प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्काउट गाइड जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र गर्ग जी ने कहा, जिम में एक्सरसाइज करने से मसल्स मजबूत होती है, वजन नियंत्रित रहता है, शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है, स्टेमिना बढ़ता है, तनाव से मुक्ति मिलती है, हर युवा महिला पुरुष को जिम अवश्य करनी चाहिए, विशिष्ट अतिथि प्रख्यात युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी राजेश गुप्ता ने कहा व्यायाम उतना ही जरूरी है जितना हमारे शरीर के लिए भोजन, जिम करने से व्यायाम करने से हम स्वस्थ, फिट, स्मार्ट बनते हैं, मोटापा तेजी से घटता है, तनाव दूर होती है, नींद बहुत अच्छा आता है, बढ़ती उम्र का प्रभाव कम हो जाता है, हर युवा को जिम जरूर करनी चाहिए, मिसेज इंटरनेशनल श्रीमती प्रतिमा सिंह ने कहा, हमें लंबी उम्र तक शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट एवं स्मार्ट रहने के लिए हर महिला को हर युवा के लिए एक्सरसाइज एवं अभ्यास जरूरी है, जिम आकर वर्कआउट करनी चाहिए, विदित हो कि G3 प्राइम फिटनेस जिम प्रतापपुर में संचालित है जहां महानगरों की तरह आधुनिक मशीनों से सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षित ट्रेनर नेशनल बॉडी बिल्डर एवं मिस्टर छत्तीसगढ़ रुस्तम मिर्जा द्वारा प्रतिदिन वर्कआउट करा कर फिट एवं स्ट्रांग बनाया जा रहा है, सभी युवा अवसर का लाभ उठाएं, फिट और स्मार्ट बने, इस दौरान अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सोमेन चटर्जी सहित सैकड़ों जिम प्रतिभागी उपस्थित थे