सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को कानून संबंधित दी गई जानकारी, पुलिस ने जरूरत के सामानों का किया वितरण….

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को कानून संबंधित दी गई जानकारी, पुलिस ने जरूरत के सामानों का किया वितरण….
बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के थाना चान्दो अंतर्गत सरहदी ग्राम सोनवर्षा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना का आयोजन कर कानून संबंधित जानकारी एवं ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को जरूरत के सामान वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स)  प्रशांत कतलम , उपपुलिस अधीक्षक (नक्सल आप्स) डी. के. सिंह  के मार्गदर्शन में पहाड़ियों के बीच बसे झारखण्ड राज्य से लगा नक्सल संवेदनशील सरहदी ग्राम सोनवर्षा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् चलित थाना, अभिव्यक्ति कार्यक्रम तथा ग्राम रक्षा समिति कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, पंच, ग्रामीणजन एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम दौरान ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को कॉपी-पेन, चॉकलेट, साडी, लुंगी इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। तथा कार्यक्रम दौरान मानव तस्करी, यातायात नियम, सायवर अपराध, घरेलू हिंसा अपराधों की रोकथाम हेतु उपस्थित ग्रामीणजन से विस्तृत चर्चा कर समझाईस दिया गया।
ग्रामीणों से चर्चा दौरान बबीता नाम की लडकी जो न सुन सकती है न बोल सकती है के बारे में पता चलने पर थाना प्रभारी चान्दो द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर उसके अभिभावक से संपर्क कर उसके ईलाज हेतु इम्पैक्ट इंडिया की लाईफलाइन एक्सप्रेस (विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त ईलाज ) स्वास्थ्य शिविर कैम्प कमलपुर रेल्वे स्टेशन के डाक्टरों से संपर्क कर बच्ची के बीमारी के बारे में बताने पर मुफ्त ईलाज हेतु बुलाये जाने पर लाईफलाइन एक्सप्रेस कैम्प- कमलपुर जाने हेतु थाना पुलिस द्वारा व्यवस्था की गयी।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर