बलरामपुर कलेक्टर ने किया विकासखण्ड वाड्रफनगर का सघन दौरा, गौठानों में स्थापित किये जाने वाले गोबर पेंट यूनिट, फ्लाईएश ब्रिक्स के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश….

बलरामपुर कलेक्टर ने किया विकासखण्ड वाड्रफनगर का सघन दौरा,

गौठानों में स्थापित किये जाने वाले गोबर पेंट यूनिट, फ्लाईएश ब्रिक्स के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जिले के चिन्हांकित गौठानों में शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निर्माण कार्य कलेक्टर विजय दयाराम के. मार्गदर्शन में लक्ष्य निर्धारित कर तेजी से किया जा रहा है। जिसकी मॉनिटरिंग कलेक्टर स्वयं कर रहे हैं । इसी कड़ी में कलेक्टर ने वाड्रफनगर विकासखण्ड के करमडीहा एवं रूपपुर गौठानों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने रघुनाथनगर तहसील कार्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने प्रस्तावित तहसील कार्यालय भवन हेतु स्थल चयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने वाड्रफनगर विकासखंड के करमडीहा गौठान में पोहा एवं गोबर पेंट यूनिट तथा फ्लाईएश ब्रिक्स यूनिट की स्थापना हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही कलेक्टर ने रूपपुर गौठान में फ्लाईएश ब्रिक्स का निर्माण, पोहा, तेल मिल, गोबर पेंट यूनिट तथा गार्ड रूम, फेडरेशन, पशु आहार, पोल्ट्री फिड इकाई हेतु मशीन शेड निर्माण की विस्तृत जानकारी लेते हुए समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्यों को पूर्ण करने को कहा।

*कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण*

बलरामपुर कलेक्टर ने रघुनाथनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, पोषण पूनर्वास केंद्र, गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

*कलेक्टर ने किया परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण*

बलरामपुर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा हेतु स्थापित परीक्षा केंद्रों उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर एवं पंडरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्राध्यक्षों से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत थाने से गोपनीय सामग्री को समय पर लाने और सीलबंद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को जमा करने के संबंध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर दीपक निकुंज, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) व प्रभारी तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर प्रमोद सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (ग्रा.या.से.) राजाराम पुसाम सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर