शासकीय राशि का गबन करने वाले कार्यक्रम अधिकारी को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार….

शासकीय राशि का गबन करने वाले कार्यक्रम अधिकारी को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत में पदस्थ तत्कालीन मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को शासकीय राशि के गबन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत तुगंवा, गुडरू, जमई, पेण्डारी में मुरुम मिट्टी, सडक व सह पुलिया तटबंध, डब्लूबीएम निर्माण का फर्जी बिल लगाकर वित्तीय वर्ष में शासकीय राशि का गबन कराना पाये जाने से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर द्वारा 30 अप्रैल 2020 को आवेदन पत्र व दस्तावेज पेश करने पर थाना बसंतपुर व चौकी वाड्रफनगर में आरोपी अश्विनी कुमार तिवारी कार्यक्रम अधिकरी (मनरेगा) जनपद पंचायत वाड्रफनगर के विरूद्ध धारा 467, 468, 420, 409, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुशील नायक के मार्ग दर्शन में सतीश सहारे थाना प्रभारी त्रिकुण्डा के द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी अश्विनी कुमार तिवारी पिता स्व. जीवन प्रसाद तिवारी उम्र 48 वर्ष निवासी एल 202 रहेजा रेसीडेन्सी अवन्ती विहार रायपुर में घर का घेरा बंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है।
इस कार्यवाही में सतीश सहारे थाना प्रभारी त्रिकुण्डा, प्रधान आरक्षक प्रदीप सिंह भारद्वाज, आरक्षक अभिषेक पटेल, अरविन्द सिंह, विरेन्द्र यादव, अनुज कुमार जायसवाल, अमित निकुज शामिल रहे।