विश्रामपुर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा मरीजों को बेहतर मिलेगी सुविधाएं……

कलेक्टर ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस स्थल चयन हेतु कमलपुर एवं

 

 

* मरीजों के लिए बेहतर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम ने इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत विश्रामपुर एवं कमलपुर में संभावित 25 फरवरी से 17 मार्च तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। उन्होंने आज कमलपुर एवं बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी, कटे-फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच व उपचार, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण निशुल्क स्वास्थ्य इलाज किया जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता महादेव लहरें, बीएमओ बिश्रामपुर डॉ प्रशांत सिंह, डीपीएम डॉ. गणपत नायक, रेलवे विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं लाइफ लाइन एक्सप्रेस के अधिकारी उपस्थित थे।