23 वीं यूथ नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में जिले की बालिका खिलाड़ी चंद्रवती राजवाडे, अमिशा राजवाडे व अनुष्का का चयन….

 

* राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता रूद्रपुर, उत्तराखंड में करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/वॉलीबाल फेडरशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 23 वीं यूथ नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन रूद्रपुर, उत्तराखंड में उत्तरांचल वॉलीबाल एसोसिएषन के द्वारा दिनांक 11 से 16 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला व पुरूष टीमें भाग लेंगी, जिसमें जिले की 3 बालिका खिलाड़ी चंद्रवती राजवाडे, अमिषा राजवाडे व अनुष्का का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 5 से 9 अप्रेल 2022 को भिलाई, छत्तीसगढ़ में किया गया था, उक्त चयन ट्रायल में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के हजारो की संख्या में महिला व पुरूष खिलाडियों ने भाग लिया था। जिले के तीनों बालिका खिलाडी चंद्रवती राजवाडे, अमिषा राजवाडे व अनुष्का का चयन ट्रायल में अपने बेहतरीन खेल कौषल के दम पर किया गया है। चयनित तीनों बालिका खिलाड़ी आगामी तिथि को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चयनित खिलाड़ी चन्द्रवती राजवाड़े के कोच व शिक्षक मोतीलाल सिंह प्रभारी प्रचार्य, शा.उ.मा.वि.डेडरी जो कि स्वयं वॉलीबॉल के राष्ट्रीय रेफरी है ने बताया कि चंद्रवती राजवाड़े पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलते हुए अपनी खेल कौशल का प्रदर्शन कर चुकी है। चंद्रवती राजवाडे पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ व 24 से 28 मार्च 2022 को प्रधानमंत्री कप प्रतियोगिता नेपालगंज, नेपाल में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलते हुये राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इसी प्रकार अमिशा राजवाड़े व अनुष्का के कोच दिनेश साहू प्रभारी प्रधान पाठक, शा.प्रा.शाला सुंदरगंज व वॉलीबाल के राष्ट्रीय रेफरी ने अपने दोनो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये बताया कि अमिषा राजवाडे ने अंडर 14 राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता तेलंगाना, अंडर 17 राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता कोलकाता, अंडर 19 राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता तमिलनाडु, ओपन सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता राजस्थान व यूनिवर्सिटी चैम्पियनषिप ओडिशा में प्रतिनिधित्व की है। इसी प्रकार कुमारी अनुष्का ने भी राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनषिप गुजराज, अंडर 14 राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता मध्यप्रदेश, अंडर 17 राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र, राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता आन्ध्रप्रदेश व यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप ओडिशा में राज्य की टीम से खेलते हुये प्रदेष का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। जिले के इन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर में चयनित होने पर जिले के प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हुसैन व खिलाड़ियों के कोच मोतीलाल सिंह व दिनेश साहू ने बधाई देते हुये अच्छे प्रदर्शन के लिये अग्रिम शुभकामनां प्रदान की। तीनो खिलाड़ियो के चयन होने पर पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है।