दुकान एवं घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम का चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, वाड्रफनगर चौकी पुलिस की कार्यवाही….

दुकान एवं घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम का चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, वाड्रफनगर चौकी पुलिस की कार्यवाही….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के पुलिस चौकी वाड्रफनगर में 3 मार्च 2022 को प्रार्थी उत्तम पटेल पिता खिरोधन पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी परसडीहा पटेल पारा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की 2 मार्च 2022 के रात्रि करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने बाल बच्चों के साथ दुसरे घर में सोने चले गये। सुबह पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दरम्यानी रात करीब 1.00 बजे घर तथा दुकान के पीछे का दरवाजा का कुंडी खोलकर अन्दर प्रवेश कर घर एवं दुकान से एक सोने का मंगल सूत्र, सोने का छुछिया, एक जोडा चांदी का पायल कुल कीमती 65 हजार रूपये एवं कुल नगदी 15 हजार रूपये कुल 80 हजार रूपये चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक द्वारा जिले में चोरी करने वाले पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर 3 मार्च 2022 को संदेही राहुल समेन खैरा उर्फ लाला पिता विनोद खैरा उम्र 22 वर्ष निवासी परसडीहा को तलब कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जो जूर्म स्वीकार किया राहुल खैरा के कथन के आधार पर आरोपी राहुल खैरा से एक नग सोने का मंगलसुत्र, एक सोने का छुछिया एक जोड़ा चांदी का पायल, 1000 रूपये नगद कीमती करीब 66 हजार रूपये तथा एक नग लोहे का आरी बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 457 380 कायम करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान ,सहायक उप निरीक्षक बालेश्वर महानंदी,सहायक उपनिरीक्षक जबलुन कुजूर, प्रधान आरक्षक मुकेश मिंज, आरक्षक विजय गुप्ता, शिव कुमार पटेल, जुगेश जायसवाल शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर