कैंसर जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ ग्राम पंचायत केवरा में…..

 

 

 

प्रतापपुर/ सूरजपुर

एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कैंसर दिवस का आयोजन दिनांक 4 फरवरी 2023 को प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत केवरा में किया गया.
इस कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तथा ग्राम पंचायत के दूरस्थ अंचलों में बसने वाले ग्रामीणों तक पहुंचकर विशेष रूप से पिछड़ी पंडो जनजाति के लोगों तक पहुंच कर एवं शिविर लगाकर कैंसर संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा देते हुए उसके विभिन्न प्रकार जैसे मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, तथा सर्वाइकल कैंसर के लक्षण,कारण, बचाव और उपचार के विषय में जानकारी दी गई एवं इसके साथ-साथ शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर जाँच कर टीवी के संबंध में भी जानकारी दे कर जांच,उपचार एवं परामर्श दिया गया.
उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार विश्वकर्मा एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ दीपक जायसवाल के निर्देशन में संस्था प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमलता सेंगर एवं महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मति मंजू मनोरमा एक्का के द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत केवरा के सरपंच देवी शंकर एवं ग्राम पंचायत पार्वतीपुर के सरपंच मोहरसाय सहित सभी मितानिन एवं ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ!