आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर सभी प्रशासनिक विभाग व अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न….

आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर सभी प्रशासनिक विभाग व अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न….
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी 2023 के सम्बंध में सभी प्रशासनिक विभाग व अधिवक्ताओं की बैठक ली गयी। साथ ही के आने का मुख्य उद्देश्य एडीजे कोर्ट खोलने के बारे में चर्चा करना व नेशनल लोक अदालत के सम्बंध में स्थिति को जानना था। जिसमें अधिवताओं से चर्चा के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के द्वारा आम नागरिको के प्रति संवेदनशील होकर काम करने के लिए कहा गया। साथ ही व्हीकल एक्ट के प्रकरण, राजीनामा प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कराने की बात करते हुए नेशनल लोक अदालत का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाना चाहिए।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर-रामानुजगंज अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी एवं एडीजे  मधुसुधन चन्द्राकर, सचिव श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सतीष कुमार खाखा तथा एस.के. पैकरा, राजीव जेम्स कुजुर, एसडीओपी अभिषेक झा, अधिवक्ता हरिप्रसाद यादव, के.एन. यादव, जेपी केशरी, कंचनलता कुशवाहा, जे.बी. पटेल, अच्छेलाल कुशवाहा, आर.पी. कनौजिया एवम अन्य सभी अधिवक्तागण, पीएलव्ही नेहा कुशवाहा, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, पीडब्लुडी के कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर