श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 1008, कलश यात्रा में महिलाओं हुई सम्मलित….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरे भब्यता के साथ शुभारंभ

रविवार की सुबह सबेरे हो गई इसकी शुरूआत 1008, कलश यात्रा के साथ किया गया कलश यात्रा पूरे विधि विधान मंत्रोउचारण के साथ अंबिकापुर रोड दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुई जहां हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुषों ने कलश यात्रा में अपनी भागीदारी निभाई महिलाओं ने पीले रंग के वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लिए रैली में सम्मिलित हुई।

जो जय श्री श्याम के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे श्री श्याम कलश यात्रा को बेहतर ढंग से चलने के लिए प्रशाशन ने रस्सियों का सहारा लिया जिसे पुलिस की महिला पुरूष टीम पकड़े हुए साथ साथ चल रहे थे इतनी गर्मी होने के बावजूद श्री श्याम कलश यात्रा के लिए निकले महिलाओं के चेहरे में जरा भी सिकन्न नही होना ये दर्शाने को काफी था कि श्याम कलश यात्रा और पूरे श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए स्थानीय लोगो जिसमे महिला पुरुष और युवा वर्ग खासे उत्साह में दिख रहे थे जिस तरह से श्री श्याम मंदिर की भब्य रूप से बनाया गया है। ये अपने आप मे पत्थलगांव वासियों के साथ आसपास के लोगो के लिए ये समय पूरा उतसव जैसा है। और हो भी क्यो नही इसके लिए बीते तीन चार वर्षों से इंतजार था वो अब आ गया है। और पत्थलगांव में श्री श्याम खाटू वाले मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भब्य शुरूवात श्री श्याम कलश यात्रा के साथ हो गई है।


कलश यात्रा अंबिकापुर रोड दुर्गा मंदिर से होते हुए रायगढ़ रोड के पश्चात जशपुर रोड होते हुए भब्य नवनिर्मित श्याम मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई जहां बाहर से आए हुए पंडितों पुरोहित के द्वारा विधि विधान से कलश यात्रा समाप्ति कीया गया

मुख्य बाते


मुख्यतः बाते जो शहर वासियों को गौरान्वित कर रही थी की पहली बार श्री श्याम कलश यात्रा के लिए पूरा पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की टीम पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखी कलश यात्रा के लिए जशपुर से एडिशनल एसपी पुलिस प्रतिभा पांडे खुद सुबह अतिरिक्त बल लेकर पहुची जिशमे जशपुर यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर भी साथ थे एसडीएम तहसीलदार पूरे कलश यात्रा में साथ रहे पूरे शहर की चाक चौबंद ब्यवस्था के लिए अपने अधिकरियों को निर्देश देती दिखी कलश यात्रा से ठीक पहले तीनो मार्गो को पूरी तरह बड़ी गाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया था

तय किए गए मार्ग जहां से होकर कलश यात्रा गुजरनी थी उन मार्गो में पुलिस की पूरी टीम जिसमे ट्राफिक से लेकर पीटीएस मैनपाट दसवी बटालियन सूरजपुर और 12वी बटालियन बलरामपुर की पुलिस टीम कि मौजूदगी थी जो पूरे शहर के सड़को के चप्पे चप्पे में पूरी तरह चुस्त दिख रही थी
वही शहर वासियों ने प्रशासन के द्वारा की गई बेहतर ब्यवस्था की जम कर तारीफ की श्याम सेवा समिति के सभी सदस्यों ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।